1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गौतम गंभीर ने चोट छिपाई

१९ जून २०११

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान चोट लगी लेकिन इसके बावजूद वह आईपीएल खेलते रहे. आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल गंभीर ने अपने फैसले का बचाव किया.

तस्वीर: AP

गौतम गंभीर को चोट को लेकर अब कुछ नई बातें सामने आ रही हैं. पहले कहा गया कि गंभीर आईपीएल के दौरान चोटिल हुए. चोट के बावजूद वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ सेमीफाइनल में मैदान पर उतरे. टीम हार गई, साथ ही गंभीर की चोट और ज्यादा बिगड़ गई.

अब पता चला है कि गंभीर आईपीएल के पहले ही घायल थे और चोट के बावजूद उन्होंने आईपीएल खेला. शनिवार को गंभीर ने कहा, "एंड्र्यू लीपस पूरे आईपीएल के दौरान मेरी स्थिति कों आंक रहे थे. मुझे चोट वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान लगी."

बीसीसीआई चाहती थी कि गंभीर वेस्ट इंडीज दौरे में टीम की कप्तानी करें लेकिन चोट की वजह से खब्बू बल्लेबाज को टीम से ही बाहर होना पड़ा. एक बहस शुरू हुई कि क्या खिलाड़ियों को आईपीएल को राष्ट्रीय टीम से ज्यादा तरजीह देनी चाहिए. बहस के केंद्र में गंभीर और बीसीसीआई हैं और उनकी आलोचना भी हो रही है. आरोपों का खंडन करते हुए गंभीर ने कहा कि मुंबई के खिलाफ मैदान पर उतरने का फैसला खुद उनका था. वह नहीं चाहते थे कि टीम हार का सामना करे.

बीते सालों में कुछ खिलाड़ी यह आरोप लगा चुके हैं कि बीसीसीआई उन पर आईपीएल खेलने का दबाव डालता है. खुद टीम इंडिया के कप्तान धोनी भी अति क्रिकेट की बात करते हुए आईपीएल पर निशाना साध चुके हैं. लेकिन अब तक बीसीसीआई क्रोधी तेवर दिखाकर ऐसी आलोचना करने वाले खिलाड़ियों को चुप कराता आया है. तथ्य और कपिल देव जैसे खिलाड़ी इस बात के गवाह हैं कि जिन पूर्व खिलाड़ियों ने बीसीसीआई की आलोचना की, बोर्ड ने स्वस्थ बहस के बजाए उन्हें अलग थलग कर दिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें