1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गौतम गंभीर फिर से टॉप पर

२४ अगस्त २००९

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर गौतम गंभीर, आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में फिर से दुनिया के पहले नंबर के बल्लेबाज़ बन गए हैं. श्रीलंका के संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के क्लार्क रैकिंग के पायदान में लुढ़क गए हैं.

टेस्ट रैंकिंग में फिर बुलंदी परतस्वीर: AP

संगकारा पहले नंबर पर थे और क्लार्क दूसरे नंबर पर. गंभीर तीसरे नंबर पर थे लेकिन दोनों खिलाड़ियों के ख़राब प्रदर्शन ने गंभीर को रैंकिंग में टॉप जगह दिला दी. गंभीर इसी साल जुलाई में टॉप पर पहुंचे थे. उधर ऐशेज़ सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले ग्रीम स्वान ने ऊंची छलांग लगाकर पहले दस टेस्ट बॉलरों में जगह बना ली है. उनका दसवां नंबर है. कभी टेस्ट क्रिकेट का बादशाह कहा जाने वाला ऑस्ट्रेलिया ऐशेज़ सीरीज़ में हार कर आईसीसी रैंकिंग में चौथे नंबर पर फिसल गया. पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है, जबकि भारत और श्रीलंका बराबर अंकों के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं.

एक तो शर्मनाक हार और ऊपर से रैंकिंग में फिसलन. सीधे चौथे नंबर पर. साल 2003 के बाद यह पहला मौक़ा है, जब कंगारुओं की टीम ने गद्दी छोड़ी हो. रिकी पोन्टिंग की ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी रैंकिंग में चौथे नंबर पर चली गई है. इसके साथ ही रिकी पोन्टिंग इंग्लैंड में लगातार दो बार ऐशेज़ सीरीज़ हारने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन गए हैं. 2005 के बाद उनकी टीम 2009 में भी इंग्लैंड के हाथों ऐशेज़ सीरीज़ में हार गई.

आईसीसी ने जो सूची जारी की है, उसके मुताबिक़ 122 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम सबसे ऊपर है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका और तीसरे पर भारत है. दोनों ही टीमों के 119 अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया की झोली में अब सिर्फ़ 116 अंक हैं और वह चौथे नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड की टीम 105 प्वाइंट के साथ आईसीसी की पांचवीं पायदान पर है.

क्रिकेट इतिहास में रिकी पोन्टिंग सिर्फ़ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं, जिन्होंने दो बार ऐशेज़ सीरीज़ हारी हो. इससे पहले 19वीं सदी में बिली मर्डोक भी इंग्लैंड के हाथों दो ऐशेज़ सीरीज़ हार चुके हैं. पोन्टिंग ने ऐतिहासिक हार के बाद कहा, "मुझे नहीं लगता कि आप इससे ज़्यादा निराश हो सकते हैं, जितना निराश मैं अभी हूं. इससे पहले 2005 में भी मैं ऐसा ही महसूस कर रहा था."

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में इंग्लैंड ने दूसरा और पांचवां, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने चौथा टेस्ट जीता. बाक़ी के दो टेस्ट ड्रॉ रहे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें