1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्बाग्बो उतरे नहीं, वतारा चढ़ने लगे

८ अप्रैल २०११

आइवरी कोस्ट में राष्ट्रपति पद के दावेदार अलासाने वतारा ने यूरोपीय संघ से प्रतिबंध हटाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सामान्य हालात बनाने के लिए ऐसा करना जरूरी है. हालांकि अभी लॉरां ग्बाग्बो ने सत्ता छोड़ी नहीं है.

तस्वीर: dapd

संयुक्त राष्ट्र का समर्थन हासिल कर चुके अलासाने वतारा की फौज आबिदजान शहर में खूनी जंग लड़ रही है ताकि ग्बाग्बो को सत्ता से हटाया जा सके. इस वक्त तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है और ग्बाग्बो का जवाबी हमला भी कमजोर नहीं पड़ा है. लेकिन वतारा ने गुरुवार को देश को संबोधित किया. उनके इस भाषण को सत्ता पर पकड़ मजबूत बनाने के कदम के रूप में देखा जा रहा है.

तस्वीर: AP

सामान्य हो जीवन

वतारा ने अपने भाषण में कई कदमों का एलान किया. इनमें सुरक्षा उपलब्ध कराने, मूलभूत जरूरतें पूरी करने, आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने और कर्मचारियों को वेतन देने जैसी बातें शामिल हैं. इनका मकसद पांच महीने से संकट से जूझ रहे आइवरी कोस्ट में जिंदगी को पटरी पर लाना है.

फ्रांस के टीवी चैनल एलसीआई पर दिखाए गए भाषण में वतारा ने कहा, "मैंने आबिदजान और सान पेड्रो की बंदरगाहों समेत कई सार्वजनिक संस्थाओं पर लगे यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों को हटाने की मांग की है. मैंने केंद्रीय बैंक से भी अपनी शाखाएं दोबारा खोलने को कहा है ताकि सभी बैंकों में कामकाज दोबारा शुरू हो सके." वतारा इस तरह की बातों के जरिए शक्तियां अपने कब्जे में कर लेने की कोशिश कर रहे हैं.

तस्वीर: AP

अड़े हैं ग्बाग्बो

लॉरां ग्बाग्बो इतनी आसानी से उनके लिए सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं हैं. नवंबर में हुए चुनाव में चुनाव आयोग ने वतारा को विजयी घोषित किया जबकि संवैधानिक परिषद ने ग्बाग्बो को. तब से ग्बाग्बो वतारा की जीत को खारिज करके सत्ता पर कब्जा जमाए हुए हैं. बुधवार को भी उन्होंने कहा कि वह पद नहीं छोड़ेंगे.

उन्हें हटाने के लिए कूटनीतिक और सैन्य कोशिशें हो चुकी हैं लेकिन ग्बाग्बो ने इनका तगड़ा जवाब दिया है. वह कोकोडी में राष्ट्रपति भवन से ही वतारा की फौज के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. वतारा का कहना है कि ग्बाग्बो के महल को घेर लिया गया है ताकि नागरिकों को कोई नुकसान न पहुंचे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें