ग्रीन पार्टी का हो सकता है अगला जर्मन चांसलरः सर्वे
१७ अप्रैल २०११
पहली बार ग्रीन पार्टी सोशल डेमोक्रैट्स एसपीडी के मुकाबले एक अंक आगे नजर आई है. एसपीडी ओर ग्रीन्स के विपक्षी गठबंधन को मौजूदा सत्ताधारी गठबंधन के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा वोट मिले हैं. ग्रीन और एसपीडी को टीएनएस एम्निड के कराए सर्वे में कुल 47 फीसदी वोट मिले जबकि सत्ताधारी मध्य दक्षिपंथी गठबंधन को महज 37 फीसदी वोटों से ही संतोष करना पड़ा.
जर्मन चांसलर मैर्केल की क्रिस्चियन डेमोक्रैट्स सीडीयू, बवेरिया की क्रिश्चियन सोशल यूनियन सीएसयू और फ्री डेमोक्रैट्स पार्टी एफडीपी की गठबंधन 2013 में होने वाले आम चुनावों तक सत्ता में है. सर्वे में शामिल 4000 लोगों ने सीडीयू/सीएसयू को 32 फीसदी, एसपीडी को 23 फीसदी और ग्रीन्स को 24 फीसदी वोट दिए. इसके अलावा एफडीपी को 5 फीसदी और लेफ्ट पार्टी को कुल 9 फीसदी वोट मिले.
परमाणु उर्जा का विरोध करने वाली ग्रीन पार्टी की लोकप्रियता में जापान के फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में हुए हादसे के बाद तेजी से इजाफा हुआ है. पिछले महीने दक्षिणी राज्य बाडेन वुर्टेमबर्ग में मिली रिकॉर्ड कामयाबी के बाद इस तरह के आसार बनने लगे हैं कि अगला चांसलर ग्रीन पार्टी का हो सकता है.
जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि ग्रीन पार्टी के करिश्माई पूर्व विदेश मंत्री जोशका फिशर राजनीति मे वापस लौटेंगे और अंगेला मैर्केल के खिलाफ खड़े होंगे. हालांकि योशका ने खुद ऐसे अनुमानों को सिरे से खारिज किया है. जर्मन अखबार बिल्ड से बातचीत में उन्होंने कहा, "योशका फिशर के राजनीति में लौटने का सवाल ही नहीं."
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः एमजी