1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रीस की मदद के लिए यूरो सीमा रक्षक

३१ अक्टूबर २०१०

शरणार्थियों की बढ़ती समस्या से निबटने में यूरोपीय संघ ग्रीस की मदद करेगा. आनेवाले दिनों में ग्रीस की मदद के लिए यूरोपीय सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी भेजे जाएंगे.

फ्रंटेक्स का विरोध कर रहे शरणार्थीतस्वीर: dpa

यूरोपीय संघ की गृह मामलों की कमिश्नर सेसेलिया माल्मस्ट्रौएम ने कहा है कि यूरोपीय सीमा सुरक्षा एजेंसी फ्रंटेक्स के 175 अधिकारियों को ग्रीस के अधिकारियों की मदद के लिए तुर्की से लगी ग्रीस की सीमा पर भेजा जाएगा. ग्रीस ने यूरोरीय संघ से मदद मांगी थी क्योंकि वह तुर्की की सीमा से आने वाले शरणार्थियों की बढ़ती संख्या को निबटाने में अकेले सक्षम नहीं है.

शरणार्थी शिविरतस्वीर: picture alliance/dpa

यूरोपीय संघ का कहना है कि इस बीच यूरोपीय देशों में आने वाले शरणार्थियों का 80 फीसदी तुर्की की सीमा से होकर यूरोप में घुस रहा है. ग्रीस फेजे जा रहे यूरोपीय सीमा अधिकारी सात देशों के हैं जिनमें जर्मन सीमा सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हैं.

इधर जर्मनी में संवैधानिक न्यायालय इस बात की जांच कर रहा है कि क्या जर्मनी शरणार्थियों को वापस ग्रीस भेज सकता है. हालांकि वहां उनके शरण आवेदन की पर्याप्त जांच नहीं की जा रही है. ग्रीस से होकर जर्मनी आए और यहां शरण का आवेदन देने वाले एक इराकी ने संवैधानिक न्यायालय में अपील की है. उसके आवेदन को जर्मनी में यह कहकर ठुकरा दिया गया कि ग्रीस एक सुरक्षित तीसरा देश है, इसलिए आवेदन वहां दिया जाना चाहिए.

उधर ग्रीस में 17 दिनों से भूख हड़ताल कर रहे तीन ईरानी शरणार्थियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे उन 24 शरणार्थियों के एक दल में शामिल हैं जो कई महीनों से शरण की प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. ग्रीस की सरकार ने उनके शरण आवेदनों पर शीघ्र फैसला लेने का आश्वासन दिया है.

एशिया और अफ्रीकी देशों के सैकड़ों शरणार्थी यूरोपीय संघ में शरण की उम्मीद में हर दिन तुर्की की सीमा से ग्रीस में प्रवेश करते हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि ग्रीस में आप्रवासियों के लिए हिरासत सुविधाएं बहुत ही खराब हालत में हैं. यूरोपीय संघ के नियमों के अनुसार शरण के आवेदन पर उसी देश में विचार किया जाता है जहां शरणार्थी सबसे पहले आया. ग्रीस में इस समय 52000 बकाया आवेदन हैं जिनपर फैसला नहीं हुआ है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें