1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रीस के चुनाव नतीजों के बाद यूरो संभला

१८ जून २०१२

ग्रीस में रूढ़िवादी आंटोनिस समारास की सरकार आने के बाद यूरो को लेकर अनिश्चितता कम हो गई है. समारास को सरकार बनाने के लिए समाजवादियों की मदद लेनी होगी लेकिन बाजार अभी से खुशी मना रहे हैं.

सामारास की जीततस्वीर: Reuters

चुनाव प्रचार में सामारास के प्रतिद्वंद्वी, वामपंथी पार्टी सिरिजा के त्सिप्रास ने कहा था कि वे ग्रीस के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ और यूरोपीय संघ की राहत पैकेज की शर्तों को पूरी तरह खारिज करेंगे. चुनावों में सिरिजा के प्रदर्शन को इसलिए करीब से देखा जा रहा था क्योंकि सिरिजा की जीत का मतलब होता कि निवेशक ग्रीस से और कतराते और यूरो के भविष्य को खतरे में डालते.

लेकिन समारास की जीत ने यूरो को फिलहाल संभाल लिया है. अगर ग्रीस के निवासियों पर बचत की और शर्तें डाली गईं, तो हो सकता है यह सरकार भी गिर जाए. समारास का कहना है कि ग्रीस के पास बर्बाद करने के लिए वक्त नहीं है और नई सरकार को आर्थिक विकास लाकर नागरिकों को आश्वासन देना होगा कि बुरा वक्त गुजर गया है.

तस्वीर: Reuters

रविवार को हुए चुनावों में समारास की न्यू डेमोक्रेसी पार्टी को 29.7 प्रतिशत वोट मिले जबकि आलेक्सिस त्सिप्रास की सिरिजा पार्टी को 27 प्रतिशत वोट मिले. सिरिजा ने सत्ताधारी गठबंधन में हिस्सा लेने से मना कर दिया है जिसका मतलब है कि समारास को अब समाजवादी पाएएसओके पार्टी की मदद लेनी होगी. पाएएसओके ने कहा है कि सिरिजा को गठबंधन में लेने की कोशिश करनी चाहिए लेकिन ग्रीस को इस वक्त स्थिरता की जरूरत है. पाएएसओके और न्यू डेमोक्रेसी को ग्रीस की संसद में 300 सीट मिलेंगे.

नई सरकार 130 अरब यूरो की बचत पैकेज के पक्ष में है और एशिया के बाजार तक इस खबर से खुश हुए हैं. जर्मनी के विदेश मंत्री ने इस बीच कहा है कि ग्रीस को खर्चे में कटौती करने के लिए और वक्त मिल सकता है. लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि इसके बावजूद ग्रीस की अर्थव्यवस्था लगातार पांचवे साल मंदी में रहेगी. साथ ही बचत कार्यक्रम का समर्थन कर रही सरकार फिर गिर सकती है क्योंकि 40 प्रतिशत से कुछ ही ज्यादा लोग इसका समर्थन करते हैं और ग्रीस को उधार दे रही संस्थाएं उससे और बचत करने की मांग कर रही हैं. पिछले दो साल से खर्चा कम करने की कोशिशों ने ग्रीस में बेरोजगारी को 22 प्रतिशत तक ला दिया है. कई व्यापार ठप्प हो चुके हैं और एथेंस में बेघरों की संख्या बढ़ रही है.

ग्रीस की अंतरिम सरकार के पास अब कुछ ही हफ्तों तक का पैसा बचा है. आईएमएफ से उधार की दूसरा किश्त लेने के लिए ग्रीस की सरकार को 1.17 अरब यूरो की बचत दिखानी होगी.

एमजी/एएम(रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें