1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रीस को यूरोजोन में लेना गलती थी: सारकोजी

२८ अक्टूबर २०११

यूरोप में फैलते कर्ज संकट के बीच फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सारकोजी ने कहा है कि 2001 में ग्रीस को यूरोजोन में शामिल करना एक बड़ी गलती थी क्योंकि उस वक्त ग्रीक अर्थव्यवस्था साझा मुद्रा समूह के लिए तैयार नहीं थी.

तस्वीर: picture alliance/ZUMA Press

गुरुवार को जब एक टीवी इंटरव्यू के दौरान सारकोजी से यूरोजोन बनने के दो साल के भीतर ही ग्रीस को इसमें शामिल किए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह एक गलती थी. उसकी अर्थव्यवस्था तैयार नहीं थी." सारकोजी ने इस इंटरव्यू में यूरोजोन के संकट से निपटने के लिए बनाई योजना पर विस्तार से बात की. गुरुवार को ब्रसेल्स में इस योजना पर सहमति हुई.

सारकोजी ने यूरो जोन में ग्रीस के प्रवेश पर साफ साफ कहा, "यह एक गलती थी क्योंकि ग्रीस ने झूठे आर्थिक आंकड़ों की बुनियाद पर प्रवेश किया. वह तैयार नहीं था."

तस्वीर: dapd

चुनाव पर नजर

खास कर सारकोजी की सफाई फ्रांसीसी मतदाताओं के लिए थी क्योंकि उन्हें छह महीने बाद फिर से राष्ट्रपति चुनावों का सामना करना है. सारकोजी ने ग्रीस के कर्ज संकट को लेहमान ब्रदर्स संकट से जोड़ा और कहा कि अगर ग्रीस की मदद के लिए रास्ता तैयार नहीं किया जाता तो इससे यूरो जोन और विश्व अर्थव्यवस्था मुश्किल में घिर जाते.

सारकोजी कहते हैं, "अगर ग्रीस दिवालिया हो जाता तो इसका दूसरी जगह भी असर पड़ता और उससे हर कोई प्रभावित होता. पूरे यूरो जोन के जोखिम को कम किया गया है." ब्रसेल्स में दो दिन तक चली शिखर बैठक के बाद सारकोजी, जर्मन चासंलर अंगेला मैर्केल और यूरो जोन के अन्य नेताओं के वित्तीय संस्थानों के साथ हुए समझौते के तहत ग्रीस के कर्ज को 100 अरब यूरो कम करने पर सहमति हुई. बैंकों को 50 प्रतिशत घाटा उठाने के लिए राजी कर लिया गया है.

चीनी मदद से परहेज नहीं

सारकोजी ने यह भी कहा कि यूरो जोन को बचाने के लिए चीनी पूंजी की कोई ज्यादा जरूरत नहीं है लेकिन चीन की मदद को ठुकराने का भी कोई कारण नहीं दिखता. उन्होंने कहा, "अगर 60 प्रतिशत विश्व भंडार के मालिक चीनी डॉलर के बजाय यूरो में निवेश करना चाहते हैं तो क्यों इनकार किया जाए. इससे हमारी स्वतंत्रता पर किसी तरह की आंच नहीं आएगी. हम इसे भला क्यों नहीं स्वीकार करेंगे कि चीनियों को यूरो जोन में भरोसा है और वे अपनी अतिरिक्त पूंजी हमारे कोषों और बैंकों में निवेश करना चाहते हैं?"

यूरोपीय नेता यूरो को बचाने के लिए तैयार नई योजनाओं को सहारा देने के लिए चीनी मदद की वकालत कर रहे हैं. सारकोजी ने भी चीनी राष्ट्रपति हू जिनताओ से फोन पर बात की है. यूरोपीय बचाव कोष के प्रमुख भी बीजिंग दौरे पर हैं ताकि एक खरब यूरो के पैकेज के लिए धन जुटाया जा सके. हू ने सारकोजी के साथ बातचीत में उम्मीद जताई कि ब्रसेल्स में गुरुवार को जिस डील पर सहमति बनी है उससे वित्तीय बाजार स्थिर हो जाएगा.

तस्वीर: dapd

'तूफान' को टाला

सारकोजी ने कहा कि ब्रसेल्स में डील पर सहमति बना कर यूरोप एक बड़े तूफान को आने से रोक लिया है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि फ्रांस ने अगले साल अपनी आर्थिक वृद्धि के अनुमानों को 1.75 से घटा कर 1 प्रतिशत कर लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार को अच्छी खासी बजट कटौतियां करनी होंगी. सारकोजी ने कहा कि फ्रांस को सहायक बजट बचत में छह से आठ अरब यूरो जुगाड़ने होंगे और इस बारे में फैसले '10 दिन' के भीतर ले लिए जाएंगे.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि वह 3-4 नवंबर को हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन के बाद बजट से जुड़े कदमों की घोषणा करेंगे. फ्रांस के दक्षिणी शहर कान में जी20 देशों की शिखर बैठक हो रही है. उन्होंने ज्यादा ब्यौरा दिए बिना इतना ही कहा कि ऐसे कदमों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनसे फ्रांसीसी अर्थव्यवस्था की प्रतिद्वंद्विता मजबूत बने. सारकोजी ने आर्थिक वृद्धि और नौकरियों को सबसे अहम बताया.

जब उनसे पूछा गया कि क्या ग्रीस संकट से उबर सकता है तो उन्होंने कहा, "हां... हमारे पास कोई और विकल्प भी नहीं है. ग्रीस खुद को बचा सकता है और इसके लिए हम शिखर सम्मेलन में हुए फैसलों के शुक्रगुजार हैं."

रिपोर्ट: एएफपी, रॉयटर्स/ए कुमार

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें