1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रीस पर बहस के बीच यूरो गिरा

१२ सितम्बर २०११

यूरोपीय संघ में आर्थिक प्रगति फिर से पटरी पर लौट रही है लेकिन 17 देशों वाले यूरो जोन में सार्वजनिक कर्ज की हालत गंभीर होती जा रही है. ताजा आंकड़ों के अनुसार 2012 में राजकीय कर्ज सकल घरेलू उत्पादन का 88.7 फीसदी हो जाएगा.

तस्वीर: dapd

सार्वजनिक बजट पर यूरोपीय संघ की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार ग्रीस, आयरलैंड और पुर्तगाल के अलावा स्पेन और यूरो जोन के बाहर के ब्रिटेन को भी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में लंबा समय लगेगा. इन देशों में बैंकों के बेल आउट और हाउसिंग सेक्टर में मुश्किलों के कारण बजट पर दबाव बढ़ गया है.

इस बीच ग्रीस पर बढ़ते दबाव के बीच जर्मन सरकार के अंदर इस बात पर बहस छिड़ गई है कि ग्रीस को नियंत्रित रूप से दिवालिया होने दिया जाए या नहीं. एथेंस के यूरो जोन से बाहर निकलने की अफवाहों के बीच जर्मन अर्थनीति मंत्रालय ने कहा है कि जर्मनी चाहता है कि कर्ज की मुश्किलों के बावजूद ग्रीस यूरो जोन में बना रहे. लेकिन साथ ही जर्मनी ने यह संकेत भी दिया है कि ग्रीस की वित्तीय स्थिति और सुधारों पर यूरोपीय संघ, यूरोपीय केंद्रीय बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की तिकड़ी की ताजा रिपोर्ट महत्वपूर्ण होगी.

रौएसलर और मैर्केलतस्वीर: picture alliance / dpa

अर्थनीति मंत्री और उप चांसलर फिलिप रोएसलर के प्रवक्ता ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हमारा साझा लक्ष्य यूरो की स्थिरता है और हम चाहते हैं कि ग्रीस यूरो में रहे."  उसी प्रेस कांफ्रेंस में चांसलर अंगेला मैर्केल के प्रवक्ता श्टेफान जाइबर्ट ने कहा, जर्मनी मानता है कि "ग्रीस बजट मुश्किलों से निबटने के लिए सख्त बचत कार्यक्रमों को लागू करने के लिए यथाशक्ति सब कुछ कर रहा है."

इससे पहले रोएसलर सहित जर्मनी के कई प्रमुख अधिकारियों ने अब तक वर्जित नियंत्रित दिवालिएपन का मुद्दा उठाया जबकि कुछ ने तो यह संभावना भी व्यक्त की ग्रीस को यूरो जोन छोड़ना पड़ सकता है. जाइबर्ट ने कहा कि यूरोपीय संघ, यूरोपीय केंद्रीय बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की तिकड़ी को ही ग्रीस के कर्ज संकट का आकलन करने की जिम्मेदारी दी गई है. जाइबर्ट ने कहा, "उनकी रिपोर्ट ही भावी रुख तय करने का आधार होगी."

शौएब्लेतस्वीर: dapd

तिकड़ी ने कहा है कि ग्रीस को अभी और भी काम करना है, जबकि यूरोपीय संघ के कुछ सूत्रों ने कहा है कि उनकी चिंता है कि ग्रीस खासकर विनिवेश पर अपने वायदों को अब तक पूरा करने में विफल रहा है. रविवार को ग्रीस ने दो अरब यूरो का नया कर लगाने की घोषणा की जैसा कि यूरोपीय संघ और आईएमएफ ने बचाव पैकेज की अगली किश्त देने के लिए मांग की थी.

चांसलर मैर्केल से लेकर नीचे के सभी जर्मन अधिकारियों ने कहा है कि पिछले साल के पहले बचाव पैकेज के तहत अगली किश्त पाने से पहले ग्रीस को अंतरराष्ट्रीय वायदों को पूरा करना चाहिए. जाइबर्ट ने कहा, "ग्रीस पर हमारी लाइन साफ है. हम मदद करेंगे, लेकिन सिर्फ सख्त शर्तों पर."

जर्मनी में ग्रीस के नियंत्रित दिवालियेपन पर बहस के बाद यूरो की दर दस साल के सबसे निचले स्तर पर चली गई जबकि जर्मन बांड्स की कीमत भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई. वित्तीय बाजारों में शंका बढ़ाने में डेअ श्पीगेल के एक लेख की भी भूमिका रही जिसमें कहा गया था कि वित्त मंत्री वोल्फगांग शौएब्ले को भी संदेह है कि ग्रीस दिवालिया होने से बच पाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें