1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रीस प्रदर्शनों में भागीदार जर्मन नेता

Priya Esselborn१० अक्टूबर २०१२

जर्मन वामपंथी पार्टी डी लिंके के नेता बेर्न्ड रीक्सिंगर ने ग्रीस में जाकर जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल के खिलाफ प्रदर्शनों में हिस्सा लिया. जर्मनी में सत्ताधारी गठबंधन में शामिल नेताओं ने इसकी कड़ी आलोचना की है.

तस्वीर: AP

मंगलवार को डी लिंके के प्रमुख रीक्सिंगर ने एथेंस में संसद के सामने सिंटाग्मा चौक पर एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इस प्रदर्शन में करीब 25,000 लोग जर्मन चांसलर मैर्केल की ग्रीस को आर्थिक संकट से बचाने की रणनीति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. वामपंथी नेता रीक्सिंगर के खिलाफ सत्ताधारी गठबंधन में शामिल क्रिस्टियन डेमोक्रेटिक यूनियन की नेता गेर्डा हासेलफेल्ड ने कहा कि रीक्सिंगर ने जो बर्ताव किया है, "वैसा पहले कभी नहीं हुआ और यह गुस्सा दिलाने वाला है."

उधारवादी एफडीपी पार्टी के महासचिव पाट्रिक डोएरिंग ने भी रीक्सिंगर पर आरोप लगाया है कि वे मुसीबतों से जूझ रहे इलाकों में इस तरह की हरकत कर के हालात को और मुश्किल बना रहे हैं. डोएरिंग ने कहा कि प्रदर्शनों में हिस्सा लेने से रीक्सिंगर संभावित हिंसा के बारे में सोच नहीं रहे और ग्रीस में जर्मनी के खिलाफ जो छवि बन गई है, उसे बढ़ावा दे रहे हैं. यूरोपीय संसद के अध्यक्ष मार्टिन शुल्स ने रीक्सिंगर की प्रदर्शनों में हिस्सेदारी के बारे में कहा कि यह "ग्रीस के लोगों की मदद करने का ये अजीब सा तरीका है."

मंगलवार को ही चांसलर मैर्केल ने यूरो संकट के शुरू होने के बाद पहली बार एथेंस का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आंतोनिस सामारास, राष्ट्रपति कारोलोस पापूलियास और जर्मन और ग्रीक उद्योगपतियों से मुलाकात की. सामारास से बातचीत के बाद उन्होंने ग्रीस सरकार की बचाव नीति को सराहा लेकिन आगे के लिए और आर्थिक सुधारों की मांग की.

एमजी(एपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें