1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रैमी में बियोंसे की धूम

१ फ़रवरी २०१०

संगीत के सबसे प्रतिष्ठित ग्रैमी पुरस्कारों में अमेरिकी स्टार बियोंसे की धूम रही. उन्होंने पांच ग्रैमी अवॉर्ड जीते. टेलर स्विफ़्ट ने तीन पुरस्कार जीते. पर इन दोनों को पछाड़ रिकॉर्ड ऑफ द ईयर अवॉर्ड किंग्स ऑफ़ लॉइन ने लिया.

बियोंसे को पांच ग्रैमीतस्वीर: AP

28 साल की बियोंसे को कुल 10 नॉमिनेशन मिले, जिसमें उन्होंने अपने गाने "सिंगल लेडीज़" के लिए प्रतिष्ठित सॉन्ग ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार जीता. इसके लिए उन्हें आरएंडबी बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड भी मिला. "सिंगल लेडीज़" के लिए ही बियोंसे को आरएंडबी बेहतरीन गीत का पुरस्कार भी मिला. आरएंडबी अफ़्रीकी अमेरिकी संगीत की एक ख़ास शैली है जिसकी शुरुआत 1940 के दशक में हुई.

टेलर स्विफ़्टतस्वीर: AP

लेकिन लॉस एंजलिस के स्टेपल्स सेंटर में धमाकेदार परफ़ॉर्मेंस देने वाली बियोंसे को रिकॉर्ड ऑफ़ द ईयर की श्रेणी में हार का सामना करना पडा जो रॉक बैंड किंग्स ऑफ़ लॉइन के नाम रहा. इस बैंड ने "यूज़ समबडी" के लिए यह पुरस्कार हासिल किया.

वहीं अमेरिकी स्टार टेलर स्विफ़्ट को इस बार कुल आठ नॉमिनेशन मिले और वह तीन पुरस्कार अपने नाम करने में कामयाब रहीं. उन्हें "फ़ीयरलैस" के लिए बेस्ट कंट्री अलबम का अवॉर्ड मिला. उन्हें "व्हाइट होर्स" के लिए बेस्ट कंट्री महिला गायक और बेस्ट कंट्री सॉन्ग की श्रेणी में भी सम्मानित किया गया. पुरस्कार जीतने के बाद उन्होंने कहा किलग रहा है एक असंभव सपना पूरा हो गया है.

न्यूयॉर्क की सिंगर लेडी गागा को उनके हिट गाने "पोकर फ़ेस" के लिए बेस्ट डांसिंग रिकॉर्डिंग और "द फ़ेम" के लिए बेस्ट डांसिंग अल्बम की श्रेणी में ग्रैमी अवॉर्ड मिले. भारत के लिए भी ग्रैमी में उस वक़्त शानदार पल आए जब एआर रहमान ने स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए दो ग्रैमी अपने नाम किए. पिछले साल रहमान इस फ़िल्म के लिए दो ऑस्कर पुरस्कार भी जीत चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें