1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्लाडबाख को न्यूरेम्बर्ग ने रोका

५ मार्च २०१२

बुंडेसलीगा के 24वें राउंड में न्यूरेनम्बर्ग ने बोरुसिया मोएन्शनग्लाडबाख को हरा कर उसे अंक तालिका में आगे बढ़ने से रोक दिया है. पहले स्थान पर बोरुसिया डॉर्टमुंड बना हुआ है.

खुशी मनाते बुन्याकूतस्वीर: dapd

आल्बेर्ट बुन्याकू खेल खत्म होने से कुछ ही मिनट पहले मैदान में उतरे और उन्होंने तुरंत खेल दिखा दिया. आलेक्सांडर एस्वाइन ने गेंद पर ले बुन्याकू को पास दिया जिन्होंने उसे सीधे गोलपोस्ट में भेज दिया. न्यूरेम्बर्ग के कोच डीटर हेकिंग ने कहा "जब आप 87वें मिनट पर गोल करते हैं तो यह किस्मत की बात होती है. अब यहां कुछ आराम है."

मोएन्शनग्लाडबाख की टीम का हमला कुछ कमजोर रहा और मार्को रेउस, माइक हांके और आरांगो, तीनों को पूरे खेल में काफी तनाव सहना पड़ा. मैच हारने के बाद रेउस ने कहा, "हम मशीन नहीं है और कभी कभी खेल में हार भी जाते हैं." रेउस और माइक हांके, दोनों ने अपनी तरफ से खेल शुरू होने के कुछ ही देर बाद गोल दागने की कोशिश की, लेकिन कुछ कर नहीं पाए. उसके बाद खेल में गोल के मौके कम होते गए.

तस्वीर: dapd

बोरुसिया के कोच लुसियां फाव्रे ने कहा, "हमने बहुत बार गेंद खोई. हम दो हफ्ते पहले जितना अच्छा खेल रहे थे, उतना अच्छा हम आज नहीं खेल पाए." मोएन्शनग्लाडबाख के गोलकीपर मार्क आंद्रे ने दो बार न्यूरेम्बर्ग की कोशिशों को नाकाम किया. पहली बार गोल करने की कोशिश में न्यूरेम्बर्ग के टिमी चैंडलर और मार्कुस फॉयल्नर को आंद्रे ने रोक लिया लेकिन बेन्याकू के खिलाफ कुछ नहीं कर पाए.

24वें दिन के दूसरे खेल में होफेनहाइम के खिलाफ खेल रही एफसी कोलोन के लूकास पोडोल्स्की ने एक गोल दागा और 1-1 गोल के साथ मैच ड्रॉ हो गया. 63वें मिनट पर हालांकि ऐसा लग रहा था कि होफेनहाइम के स्वेन शिपलॉक गोल कर देंगे, लेकिन डिफेंडर क्रिस्टियान आइशनर ने सफलता से गेंद को रोक लिया. पोडोल्स्की ने बुंडेसलीगा में कोलोन के कुल 31 गोलों में से 16 बनाए हैं. बोरुसिया डॉर्टमुंड ने 55 अंकों से साथ बायर्न म्यूनिख पर बढ़त हासिल कर ली है और अंक तालिका में सबसे आगे है. बायर्न म्यूनिख के पास केवल 48 अंक हैं और उसके बिलकुछ पीछे तीसरे स्थान पर मोएन्शेनग्लाडबाख के 47 अंक हैं. 44 अंकों से साथ शाल्के चौथे स्थान पर है.

रिपोर्टः एपी, एएफपी/एमजी

संपादनः आभा मोंढे

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें