1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घटते बाघों को बचाएंगे बच्चन

२६ मार्च २०१०

भारत में बाघों की घटती संख्या पर चिंता गहरा रही है. इस समस्या से मुक़ाबले के लिए अब एक मुहिम शुरू की गई है और बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन भी इसका हिस्सा होंगे. बच्चन "सेव अवर टाइगर" मुहिम के ब्रैंड एम्बैसडर चुने गए है.

ब्लॉग का भी सहारा लेंगेतस्वीर: AP

इस मुहिम की शुरुआत वर्ल्ड वाइल्डलाइफ़ फ़ंड, टेलिकॉम कंपनी एयरसैल और एनडीटीवी की ओर से की गई है. अमिताभ बच्चन भी लुप्त होते बाघ बचाने को बेहद अहम मानते हैं.

अमिताभ कहते हैं, "मुझे लगता है कि यह देश से जुड़ा मुद्दा है और यदि मेरा चेहरा, मेरी आवाज़ लोगों को इस दिशा में काम करने के लिए प्रेरित कर सके तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा. अगर मैं एक व्यक्ति को भी इस मुहिम में शामिल होने के लिए राज़ी कर सका तो मेरे लिए बड़ी बात होगी."

तस्वीर: AP

67 वसंत देख चुके अमिताभ अपना ब्लॉग भी चलाते हैं और अब उन्होंने अपनी पोस्ट में बाघों को बचाने की मुहिम का मुद्दा शामिल करने का फ़ैसला किया है. अमिताभ इस मुहिम से जुड़े आयोजनों की तस्वीरें और जानकारी अपने प्रशंसकों तक पहुंचाएगे. "मैं समारोह के बारे में लिखूंगा. मैं फ़ोटो, वीडियो और अन्य संबंधित जानकारी अपने पाठकों तक पहुंचाऊंगा."

अमिताभ मानते हैं कि स्थिति ख़राब है और इसलिए मिल कर काम करने का समय आ गया है. अमिताभ के मुताबिक़ सरकार, मीडिया, वन्यजीव विशेषज्ञ और आम जनता को एक साथ आकर बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए. लोगों की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ मुहिम शुरू करने की नहीं बल्कि उसे बरक़रार रखने की भी है.

तस्वीर: AP

घटते वन और बढ़ते शिकार की वजह से बाघों की संख्या में तेज़ गिरावट आई है और अब उनकी संख्या महज़ 1,411 ही रह गई है. लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए क्रिकेटर एमएस धोनी, फ़ुटबॉलर बाइचुंग भूटिया, अभिनेता कबीर बेदी समेत कई जाने पहचाने चेहरों का सहारा लिया गया है.

अमिताभ इस कड़ी में नया नाम हैं. वैसे अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन दुर्लभ वन्यजीवों की रक्षा की मुहिम में पहले ही हाथ बंटा रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें