1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घने कोहरे से दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द

२६ दिसम्बर २०१०

दिल्ली में घने कोहरे की दस्तक की गूंज हवाई अड्डे पर सुनाई दी है. कोहरे की चादर में लिपटे होने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर 80 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को या तो रद्द करना पड़ा या फिर उनमें देरी हुई.

तस्वीर: AP

कोहरे के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर 38 उड़ानों को रद्द किया गया है. 42 फ्लाइट्स का रास्ता बदल कर उन्हें मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ और हैदराबाद की ओर मोड़ा गया. इनमें 14 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं.

कोहरा इतना घना था कि रनवे पर बहुत ज्यादा दूर तक नहीं दिखाई दिया और देख पाने की दूरी कुछ ही मीटर तक सिमट गई. रनवे पर दृश्यता (विजिबिलटी) 100 मीटर से भी कम रह जाने के चलते हवाई अड्डे को दो घंटे के लिए बंद कर दिया गया.

एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि दृश्यता बेहद कम रह जाने पर जो प्रक्रिया अपनाई जाती है उसे सक्रिय कर दिया गया है. रविवार दोपहर के बाद धीरे धीरे कोहरा छंट रहा है जिससे स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है. अब तक 223 विमानों के संचालन में से 130 में CAT-III B सिस्टम की मदद ली गई है.

CAT-III B इंस्ट्रमेंट लैंडिंग सिस्टम है जो विमान को कोहरे, बारिश या बर्फबारी के दौरान उतरने में मदद करता है. इससे विमान को रनवे पर कम दृश्यता में सटीकता से उतरने में मदद मिलती है.

जिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर कोहरे के चलते असर पड़ा है उनमें चाइना एयर, सिंगापुर एयरलाइन्स, थाई एयरवेज, एयर फ्रांस और ब्रिटिश एयरवेज प्रमुख हैं. हवाई अड्डे पर देरी और उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.

दो से पांच घटों तक यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है. कई उड़ानों का समय बदला गया है. शनिवार रात को एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क, शिकागो और टोरंटो जाने वाली फ्लाइट का समय बदल दिया था और करीब 8-9 घंटे की देरी उन्होंने उड़ान भरी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें