1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घोड़े ढाई कदम, ऊंट दौड़े टेढ़े और वर्ल्ड रिकॉर्ड

२५ दिसम्बर २०१०

वहां घोड़े ढाई कदम, हाथी सीधे और ऊंट टेढ़े दौड़ रहे थे. लोग हैरान थे. अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को शतरंज का मेला लगा था. जिधर देखो शतरंज की बिसात बिछी हुई थी.

यह नजारा अहमदाबाद में स्वर्णिम शतरंज महोत्सव का था जिसके आयोजकों को दावा है कि उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. इस जगह पर एक साथ 20 हजार से ज्यादा लोगों ने शतरंज खेली. और जाहिर है जहां शतरंज होगा वहां विश्वनाथन आनंद तो होंगे ही.

तस्वीर: AP

एक ही जगह पर एक ही वक्त पर सबसे ज्यादा शतरंज के गेम खेले जाने के लिए इस महोत्सव का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मेक्सिको में कायम किया गया था जहां 13 हजार लोगों ने एक साथ शतरंज खेली थी. अहमदाबाद में मौजूद 20 हजार खिलाड़ियों में हर उम्र के लोग थे.

शतरंज महोत्सव में गिनीज बुक के प्रतिनिधि तारिका वारा भी मौजूद रहीं. उन्होंने एलान किया कि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अब गुजरात के नाम पर दर्ज किया जाता है. वारा ने कहा कि यह उनके लिए अद्भुत अनुभव रहा. उन्होंने कहा, "शतरंज खेलने वाले खिलाड़ियों के प्रतिभा से मैं हैरत में हूं. और एक खेल को लेकर इस तरह का उत्साह भी अद्भुत है."

विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कहा कि यह उनकी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है. आनंद ने कहा, "इस तरह के उत्सव का हिस्सा बनकर मैं गर्व का अनुभव कर रहा हूं. इतनी बड़ी प्रतियोगिता में इससे पहले कभी शामिल नहीं हुआ." आनंद ने नौजवान खिलाड़ियों से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि लोगों का उत्साह देखकर वह इतने प्रभावित हैं कि उनके पास बयान करने के लिए शब्द ही नहीं हैं.

आनंद ने कहा कि वह गुजरात सरकार के साथ मिलकर राज्य के बाकी हिस्सों में भी शतरंज को लोकप्रिय बनाने के लिए काम करने चाहते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें