1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चयनकर्ताओं पर बरसे वसीम अकरम

२७ जून २०१०

यूनुस खान को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और चोटी के गेंदबाज वसीम अकरम चयनकर्ताओं पर बरसे. अकरम के मुताबिक चयनकर्ताओं को इंग्लैंड दौरे के लिए यूनुस और युसूफ जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को लेना चाहिए था.

तस्वीर: AP

इंग्लैंड दौरे को मुश्किल और कड़ा बताते हुए अकरम ने कहा, ''मुझे लगता है कि यूनुस को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था. वह एक चोटी के बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड की परिस्थितियों में टीम को उनकी कमी खलेगी. यूनुस इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन भी कर चुके हैं.''

क्रिकेट जगत के पूर्व धारदार गेंदबाज के मुताबिक पीसीबी को यूनुस खान के साथ साथ मोहम्मद युसूफ को भी इंग्लैंड दौरे के लिए चुनना चाहिए था. अकरम के मुताबिक चयनकर्ताओं ने जो टीम चुनी है उसमें अनुभव की कमी है. उन्होंने कहा, ''चयनकर्ताओं को यूसुफ और यूनुस को टीम में शामिल करना चाहिए था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ प्रयोग करने की कोई गुंजाइश नहीं होती है.''

तस्वीर: AP

इंग्लैंड दौरे में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेलना है. अकरम कहते हैं कि अगर टीम इज्जत बचाना चाहती है तो हर खिलाड़ी को अपना सौ फीसदी योगदान देना होगा.

यूनुस खान पर पीसीबी ने इसी साल प्रतिबंध लगाया था. प्रतिबंध के खिलाफ यूनुस ने कानूनी रास्ता अपनाया और जीत हासिल की. लेकिन प्रतिबंध हटाए जाने के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई. यूनुस इंग्लैंड में काउंटी टीम सरे के कप्तान हैं. पीसीबी ने टीम चुनते वक्त इस बात को भी कोई महत्व नहीं दिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें