1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चलते रहने का नाम है अमिताभ बच्चन

११ अक्टूबर २०१०

बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन सोमवार को 68 साल के हो गए. फिल्म इंडस्ट्री और उनके लाखों चाहने वालों ने बिग बी को सालगिरह की मुबारकवाद दी. हर किसी ने उनके दीर्घायु होने की दुआ की.

तस्वीर: picture alliance/Photoshot

सदी के महानायक का रुतबा हासिल कर लेने के बावजूद अमिताभ बच्चन की काम करते जाने की भूख जस की तस है. 68 बसंत पार कर चुके बिग बी आज भी बॉलीवुड के सबसे व्यस्त कलाकार हैं. उनकी झोली में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार समा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी एक के बाद एक हिट फिल्मों का सिलसिला जारी है.

तस्वीर: UNI

हाल ही में अमिताभ को पा फिल्म में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. उम्र के इस पड़ाव पर नई पीढ़ी के कलाकारों को अमिताभ कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं. सिनेमा, टेलीविजन और यहां तक कि विज्ञापन जगत में भी अमिताभ का जलवा कायम है. छोटे पर्दे पर अब तक के सबसे सफल कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति के चौथे दौर में फिर से बिग बी कामयाबी का नया अध्याय लिखने को तैयार हैं.

हालांकि अमिताभ के लिए यह साल अब तक मिली जुली कामयाबी वाला रहा. पिछले एक साल में रिलीज हुई फिल्मों में वह अलग अलग किरदारों में नजर आए. तीन पत्ती में गणित के प्रोफेसर के रूप में उन्होंने हॉलीवुड कलाकार बेन किंग्सले के साथ काम किया. अलादीन में प्रेत का और पा में प्रोजेरिया से पीड़ित बच्चे का.

तस्वीर: EROS Verleih

दो साल पहले ही बीमार होने पर डॉक्टरों ने उन्हें काम न करने की सलाह दी थी. लेकिन काम करने की उनकी जिजीविषा ने बीमारी को भी हरा दिया. हालांकि इसके बाद उन्होंने एक साल तक कोई फिल्म साइन नहीं की लेकिन छोटे पर्दे के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस की सफल मेजबानी कर उनकी पारी के अंत की राह देख रहे अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.

इस साल अमिताभ ने राजकुमार संतोषी की फिल्म पावर साइन की है जिसमें वह संजय दत्त, अजय देवगन और अनिल कपूर के साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा सोनी टीवी पर केबीसी का चौथा दौर अमिताभ के जन्मदिन से शुरू हो रहा है. इस मौके पर चैनल ने धमाकेदार पार्टी के साथ बिग बी के जन्मदिन और केबीसी के आगाज की योजना बनाई है. देश दुनिया से उनके चाहने वालों की बधाइयों का तांता लगा हुआ है.

रिपोर्टःपीटीआई/निर्मल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें