1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चव्हाण से पूछताछ कर सकती है सीबीआई

१७ नवम्बर २०१०

आदर्श सोसाइटी घोटाले में सीबीआई महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण से पूछताछ कर सकती है. सीबीआई ने 15 नवंबर को इस मामले में शुरुआती जांच शुरू की है. इसी घोटाले में गई चव्हाण की कुर्सी.

कुर्सी गई, फिर भी नहीं पीछा छूटातस्वीर: UNI

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "चव्हाण, राज्य सरकार के अन्य अधिकारी और आदर्श हाउसिंग सोसाइटी के 103 सदस्यों से पूछताछ हो सकती है." अधिकारी के मुताबिक चव्हाण से पूछताछ उस पत्र को मंजूरी देने के सिलसिले में होगी जिसमें सोसाइटी में आम लोगों को शामिल करने की सिफारिश की गई है. इस पत्र पर चव्हाण ने ही हस्ताक्षर किए.

31 मंजिला आदर्श हाउसिंग सोसाइटी में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की सास समेत तीन रिश्तेदारों ने फ्लैट पाए. पूर्व सेना अध्यक्ष रिटायर्ड जनरल दीपक कपूर समेत सेना के कई बड़े अफसरों को भी सोसाइटी में फ्लैट मिले. यह घोटाला उजागर होने के बाद खासा राजनीतिक बवाल मचा और कांग्रेस की सरकार खतरे में आ गई. अब पृथ्वीराज चव्हाण को महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है.

आदर्श हाउसिंग सोसायटी के निर्माण में भी नियमों की अनदेखी हुई. पहले सिर्फ छह मंजिल की इमारत बनाई जानी थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाते बढ़ाते 31 मंजिल तक ले गए. अब इस घोटाले की जांच हो रही है और अलग अलग विभाग अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः प्रिया एसेलबोर्न

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें