1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चांदनी रात, बाघ हो साथ

१० फ़रवरी २०११

अमेरिका में एक किशोरी रात को अपने पालतू बाघ के साथ सोती है. उसका कहना है, कि बाघ के बच्चे को पालना बिलकुल कुत्ते को पालने जैसा है. दोनों मां-बेटे की तरह रहते हैं.

तस्वीर: UNI

छह महीने का शावक विल, फेलीशिया फ्रिस्को के साथ रात गुजारता है. वह एक छोटा बच्चा था जब फ्रिस्को के पास आया. और अब विल के एक साल होने तक वह फ्रिस्को के साथ ही रहेगा.

ब्रिटेन के डेली मेल अखबार से बात करते हुए फ्रिस्को ने कहा, " यह कुत्ता पालने जैसा है. अगर आप बाघ पालते हैं, तो आपको यह सामान्य लगेगा."

फ्रिस्को कहती हैं, "मेरी नाक और मेरे बिछौने पर बहुत सारे बाल आ जाते हैं. वह मुझे चाटता भी रहता है." फ्रिस्को विल को तबसे जानती है जब से वह पैदा हुआ था.

फ्रिस्को के माता पिता एक प्रोजेक्ट चलाते हैं जिसका नाम टाइगर एन्काउंटर है. और विल भी चिड़ियाघर में पैदा हुआ है. उसकी मां ने विल के पैदा होने के बाद ही उसे छोड़ दिया. फिर विल, फ्रिस्को के पास आया. लेकिन फ्रिस्को ऐसा पहली बार नहीं कर रहीं थी. फ्रिस्को विल से पहले उसके पिता दारूबा को भी पाल चुकी हैं. दारूबा भी एक साल होने तक फ्रिस्को के साथ रहा.

फ्रिस्को विल को घुमाने ले जाती है और कहती है कि उनका बंधन मां-बेटे जैसा है. "मैं हमेशा उसका खयाल रखती हूं और मैं हमेशा उसके आसपास रहना चाहती हूं." फ्रिस्को का कहना है, कि वह विल को तबसे जानती हैं जब से वह बहुत ही छोटा था, और उसे बड़ा होते देख फ्रिस्को को लगता है कि वह उसी का बेटा है.

रिपोर्टः एएनआई/एमजी

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें