1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चांद पर उगेगी चीनी सब्जी

५ दिसम्बर २०१२

चीनी अंतरिक्ष यात्री मंगल और चांद पर सब्जी उगाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने बीजिंग में सारे प्रयोग कर लिए हैं. अब तैयारी कुदाल और फावड़े लेकर चांद पर जाने की है.

तस्वीर: IDRC

इकोलॉजिकल लाइफ सपोर्ट सिस्टम में चार सब्जियां उगाई जाएंगी. 300 घन मीटर का कैबिन होगा जिसे हवा, पानी और खाने का स्टॉक बनाया जा सकेगा. शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने इस बारे में जानकारी दी है. पूरी प्रणाली पौधों और काई पर निर्भर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अंतरिक्ष में पौधे उगाने के काम आएगा. चाहे वह चांद यो हा मंगल.

तो अंतरिक्ष में जाने वाले यात्री अपने खाने के लिए ताजा सब्जियां उगा सकेंगे. बीजिंग के चीनी अंतरिक्ष यात्री शोध और प्रशिक्षण केंद्र के डेंग यिबिंग ने कहा, "चीनी अंतरिक्ष यात्रियों को ताजी सब्जियां और अंतरिक्ष में बागीचे से ताजी ऑक्सीजन मिलेगी."

चीन ने कहा कि वह चांद के लिए अगले साल एक विशेष विमान भेजेगा. यह उसके लंबे समय चलने वाले प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसके तहत चांद पर मानव भी भेजा जाएगा.

अमेरिका के अंतरिक्ष कार्यक्रम को हल्का करने के बाद चीन इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. चीन घोषणा कर चुका है कि वह चांद पर एक इंसान भेजने की तैयारी में है.

चीन के पहले अंतरिक्ष यात्री यांग लिवेई ने पिछले महीने कहा था कि उनके लोग अंतरिक्ष में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की शाखा खोल भी सकते हैं. यांग ने कहा, "अगर हम पार्टी की शाखा अंतरिक्ष में खोल दें तो यह दुनिया की सबसे ऊंची होगी."

एएम/ओएसजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें