1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चांद से आगे मंगल की तरफ़ बढ़ा भारत

३१ अगस्त २००९

चांद मिशन वक्त से पहले ख़त्म होने के बाद भारत मंगल ग्रह के लिए अभियान शुरू कर रहा है. यह अभियान चार पांच साल में शुरू हो जाएगा. इससे पहले चांद पर एक मिशन और जाएगा.

चंद्रयान परियोजना के बाद मंगल का अन्वेषणतस्वीर: picture-alliance/dpa

भारतीय अंतिरक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के प्रमुख माधवन नायर ने गोवा की राजधानी पणजी में इस बात का एलान किया. उन्होंने कहा, "हमने विभिन्न वैज्ञानिक समुदायों से प्रस्ताव मंगाए हैं. इसके बाद तय किया जाएगा कि हम किस तरह के प्रयोग करना चाहते हैं. और तब मिशन की रूप रेखा तैयार की जाएगी." उम्मीद है कि भारत 2013 से 2015 के बीच मंगल ग्रह के लिए अपना अभियान शुरू कर दे.

नायर ने बताया कि फ़िलहाल इस मिशन का ख़ाका ही तैयार किया जा रहा है और चंद्रयान-2 के बाद ही इस पर काम होगा. भारत का पहला चांद मिशन चंद्रयान-1 वक्त से पहले पिछले हफ़्ते ख़त्म हो गया था, जब चंद्रयान का संपर्क धरती पर से टूट गया. हालांकि इसरो का दावा है कि इसने अपना 95 फ़ीसदी काम पूरा कर दिया.

मंगल ग्रह की तस्वीरतस्वीर: AP

भारतीय अंतरिक्ष संगठन ने बताया कि चांद की तरह मंगल पर भेजा जाने वाला मिशन भी कम लागत का होगा. भारत का चंद्रयान 10 करोड़ डॉलर से भी कम लागत पर तैयार हुआ था. माधवन नायर गोवा में कम ख़र्च पर ग्रहीय मिशन कांफ्रेंस में हिस्सा ले रहे हैं.

भारत ने पिछले साल अक्तूबर में अपना सबसे बड़ा अंतरिक्ष अभियान शुरू किया था, जब उसने चंद्रयान-1 को चांद की कक्षा में भेजा था. इसका कार्यकाल दो साल का था लेकिन पिछले महीने ही इसके सेंसर में ख़राबी आ गई थी. इसरो ने तभी एलान कर दिया था कि चंद्रयान अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगा. महीने भर बाद ही चंद्रयान का धरती पर से रेडियो संपर्क टूट गया और इसके साथ ही भारत ने पहले चांद मिशन ख़त्म होने का एलान कर दिया. इसरो का दावा है कि तकनीकी तौर पर उनका यह अभियान 100 फ़ीसदी सफल रहा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें