1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चार्ली चैपलिन के पोते की भारत में शादी

२२ फ़रवरी २०११

महान हास्य अभिनेता चार्ली चैपलिन के पोते मार्क जोपलिन (60) ने भारत के कर्नाटक राज्य में पूरी तरह हिंदू रीति रिवाज से शादी की है. उनकी जीवन साथी टेरा टिफैनी (52) भी पूरी तरह भारतीय रंग में दिखीं.

तस्वीर: AP

यह शादी वीकेंड पर हुई. शादी कराने वाले पुरोहित राजगोपाल आदी ने बताया कि दुल्हा और दुल्हन, दोनों ही भारतीय पारंपरिक कपड़ों में सजे धजे थे. उनके मुताबिक जोपलिन और टिफैनी, दोनों की भारतीय संस्कृति में गहरी दिलचस्पी रही है. इसीलिए उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से शादी करने का फैसला किया. अपने इस इरादे के बारे में उन्होंने अपने होटल व्यावसायी दोस्त परमेश्वर शास्त्री को बताया जिन्होंने गोकर्ण के कुड्ल बीच पर अपने होटल में इस शादी का पूरा प्रबंध किया.

जोपलिन पिछले 40 साल से बराबर गोकर्ण आते रहे हैं और भारतीय संस्कृति, परंपरा, पौराणिक कथाओं और कलाओं में उनकी खासी दिलचस्पी है. इसीलिए वह मलायम, हिंदी, तमिल और बांग्ला भाषाओं को अच्छी तरह समझते और बोलते हैं. संत तुकाराम, तुलसीदास, ज्ञानदेव और समर्थ रामदास पर उनकी कीर्तनों की किताबें भी प्रकाशित हुई हैं.

जोपलिन और टिफैनी, दोनों ही स्वामी रामदास, स्वामी सचिदानंद और केरल के स्वामी मुक्तानंद को अनुयायी हैं. आदी ने बताया कि वे पिछले 15 साल से कासरगोड़ की विदुषी उषा भट से संगीत भी सीख रहे हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें