1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चार साल में अफगानों को मिलेगी सत्ता

१७ नवम्बर २०१०

अमेरिका ने 2014 तक अफगानिस्तान में सत्ता अफगानियों के हाथों में सौंपने का लक्ष्य तय किया है. चार साल के भीतर नाटो के सभी सैनिक अफगानिस्तान से पूरी तरह से वापसी कर देंगे. इस बारे में तैयार योजना का खुलासा जल्द होगा.

हट जाएंगे विदेशी सैनिकतस्वीर: picture-alliance/ dpa

अमेरिकी सरकार ने तय कर लिया है कि अफगानिस्तान से चार साल के भीतर अपनी मौजूदगी को पूरी तरह समाप्त कर लिया जाएगा. सरकार अफगानियों के हाथ में होगी और वहां के लोग ही अपने वर्तमान और भविष्य का फैसला खुद करेंगे. इसी समय तक अफगानिस्तान से नाटो के नेतृत्व वाली सेना भी वापसी कर देगी.

अमेरिकी सरकार के आला अधिकारियों ने बताया कि यह सिर्फ फैसला मात्र नहीं है बल्कि इसे अमल में लाने के लिए बाकायदा योजना भी बना ली गई है और जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि फौरी तौर पर इस योजना को अमल में लाने के पहले चरण में अगले साल तक अफगानिस्तान में सुरक्षा और नियंत्रण का कुछ हिस्सा अफगान सैनिकों के हाथों में सौंपने की उम्मीद है.

फिलहाल इस योजना को 2014 तक अमलीजामा पहनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है. वैसे पूरी योजना का खुलासा इस सप्ताह पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में होने वाली नाटो की बैठक में कर दिया जाएगा.

2001 में अमेरिकी हमले के बाद अफगानिस्तान की सत्ता और सुरक्षा अमेरिका और नाटो के हाथों में जाने के बाद यह पहला मौका है जब सत्ता हस्तांतरण की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हों.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें