1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चिरंजीवी का भी इस्तीफ़ा

१७ दिसम्बर २००९

अपने रुख़ से पलटते हुए प्रजाराज्यम पार्टी के प्रमुख चिरंजीवी ने विधायक पद से इस्तीफा देने के साथ अखंड आंध्र प्रदेश का समर्थन करने की घोषणा की है. इससे पहले उनकी पार्टी अलग तेलंगाना राज्य का समर्थन कर रही थी.

चिरंजीवी का इस्तीफ़ातस्वीर: AP

प्रजाराज्यम पार्टी के मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चिरंजीवी ने कहा कि बहुमत की राय को देखते हुए प्रजा राज्यम अखंड आंध्र प्रदेश का समर्थन करेगी. चिरंजीवी ने कहा कि उनकी पार्टी ने तेलंगाना के समर्थन में पिछले साल अगस्त में अपने गठन के वक्त ही फैसला किया था क्योंकि उस समय अलग तेलंगाना राज्य के समर्थन में एक मज़बूत स्थिति थी. दूसरी तरफ़, तेलुगु देसम पार्टी(टीडीपी) विधायक डी उमामहेश्वर राव और पार्टी के कई अन्य नेताओं की भूख हड़ताल का आज पांचवां दिन है. चिरंजीवी के निर्णय का स्वागत करते हुए विजयवाड़ा में आमरण अनशन कर रहे कांग्रेस सांसद एल राजगोपाल ने कहा कि एन टी रामाराव के पोते और मशहूर फ़िल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर को भी अखंड आंध्र प्रदेश के समर्थन में आगे आना चाहिए.

भूख हड़ताल कर रहे टीडीपी नेताओं ने अस्पताल में भर्ती कराए जानी की जबरन कोशिश का भी विरोध किया. और खुद को एक सरकारी गेस्ट हाउस में बंद कर लिया है. पुलिस ने अनशन कर रहे टीडीपी के कुछ नेताओं की हालत बिगड़ने के बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

इस बीच, अनंतपुर के श्रीकृष्ण देवराय विश्वविद्यालय में हालात आज भी तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में रहे. पुलिस ने कैंपस में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतज़ाम किए हैं. गौरतलब है कि पुलिस ने कुछ दिनों पहले वहां छात्रों पर लाठीचार्ज किया था जिस कारण वहां के हालात बिगड़ गए थे. अनंतपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि छात्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हैं तो पुलिस को कोई आपत्ति नहीं है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/तनुश्री सचदेव

संपादन: एस जोशी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें