चिली में चमत्कार, बाहर आ रहे हैं खनिक
१३ अक्टूबर २०१०10 हफ्ते से जमीन के भीतर करीब 650 मीटर की गहराई पर फंसे कार्लोस ममानी जैसे ही बाहर निकले, उनकी पत्नी आंसूओं में डूब गई. ममानी बुधवार सुबह खदान से निकाले गए पहले चार खनिकों में शामिल हैं. दो घंटे बाद दो और खनिक बाहर आए. 27 मजदूर अब भी खान के भीतर फंसे हुए हैं. उन्हें बाहर निकालने का काम जारी है.
इससे पहले बचाव कैप्सूल को नीचे भेजने और बाहर निकालने के चार परीक्षण बिना किसी समस्या के पूरे हुए. चार बचावकर्मियों ने नीचे जाकर खनिकों को बाहर निकलने के बारे में निर्देश दिए. सान होजे के सोने और तांबे की खदान के बाहर दुनिया भर के पत्रकार ऐतिहासिक बचाव अभियान को देखने के लिए मौजूद हैं.
चिली के राष्ट्रपति सेबास्टियन पिनेरा भी वहां पहुंच गए हैं. उन्होंने बचावकर्मियों से भी मुलाकात की जो मजदूरों को बाहर निकालने के लिए कैप्सूल में बैठकर अंदर गए. इन कैप्सूलों को फीनिक्स नाम दिया गया है.
यह खनिक पांच अगस्त को एक धमाके के बाद खदान में फंस गए. शुरू में दस दिन तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. इस दौरान सभी खनिकों के परिवार गम में डूबे हुए थे. लेकिन फिर अचानक 22 अगस्त को अचानक एक वीडियो सामने आया, जिससे पता चला कि धरती के गर्भ में फंसे सभी खनिक सकुशल हैं.
इसके बाद जर्मनी समेत दुनिया भर के कई देशों सें विशेष किस्म की हेवी ड्रिल मशीनें मंगाई गई और करीब दो महीने तक खुदाई चलती रही. रविवार को आखिरकार वह मौका आ ही गया जब राहत और बचाव कर्मियों ने आखिरी अड़चन दूर कर चमत्कार का रास्ता साफ कर दिया.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य