1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीनी बच्चों के अंधविश्वासी मां बाप

१ फ़रवरी २०१२

उत्तरी चीन में कई स्कूल जबरदस्ती बच्चों के हाथ की लकीरें देखकर उनकी प्रतिभा तय कर रहे हैं. स्कूल इसके लिए बच्चों से अच्छा खासा पैसा भी वसूल रहे हैं. हाथ देखने वाली एक कंपनी यह सब करवा रही है.

तस्वीर: Reuters

शानशी प्रांत में तीन साल से बड़ी उम्र के बच्चों के हाथ देखे जा रहे हैं. इसके लिए 1,200 युआन यानी करीब 9,500 रुपये वसूले जा रहे हैं. हाथ देखने वाली कंपनी दावा कर रही है कि वह बच्चों की प्रतिभा और सामर्थ्य की सटीक भविष्यवाणी कर रही है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक ज्यादातर लोग भी चाह रहे हैं कि उनके बच्चे का हाथ देखा जाए.

तस्वीर: picture-alliance/ maxppp

शानशी डाओमेंग कल्चर कम्युनिकेशन नाम की कंपनी कहती है हाथ देखने से "बच्चों की जन्मजात प्रतिभा और सामर्थ्य की जानकारी" पाने में मदद मिलती है.

एक पार्टी शासन वाले साम्यवादी देश चीन में 'एक बच्चा नीति' है. इस नीति की वजह से चीन की जनसंख्या वृद्धि की रफ्तार थमी है लेकिन कई दूसरी परेशानियां हो रही हैं. ऐसे मां बाप चाहते हैं कि उनका एक मात्र बच्चा मेधावी और होनहार निकले. बुढ़ापे में वह उनकी देखभाल करे.

तस्वीर: picture-alliance/landov

कुछ विशेषज्ञ हाथ देखने को ढकोसला बता रहे हैं. शिन्हुआ से बातचीत में एक भविष्यवाणी एक्सपर्ट ने कहा, "यह तकनीक विश्वसनीय नहीं है."

चीन में ज्योतिष की परंपरा काफी पुरानी है. हालांकि चीन के नेता इसे अंधविश्वास करार देते हैं. हाथ देखने और भविष्य बताने वालों को सजा भी दी जाती है. लेकिन इन दिनों कई बड़े सरकारी अधिकारी भी ज्योतिषियों के पास पहुंच रहे हैं. कुछ दंपति बच्चा किस शुभ घड़ी में पैदा किया जाए, यह जानने के लिए चीनी कैलेंडर और ज्योतिषियों का सहारा ले रहे हैं.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ओ सिंह

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें