1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीनी मेहनती, भारतीय आलसी: दलाई लामा

सौजन्य: वेबदुनिया, संपादन: ओ सिंह१७ अप्रैल २०१०

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने भारतीयों को आलसी बताते हुए कहा है कि हमें चीनियों से सबक लेकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए.

तस्वीर: AP

नई दिल्ली में दलाई लामा ने कहा, '' एक आलोचक के तौर पर मुझे लगता है कि भारत में लोग कभी-कभी आलसी होते हैं. आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए. आप चीनियों को देखिए, वह कितनी कड़ी मेहनत करते हैं.'' दलाई लामा ने चीन के आम लोगों की तारीफ़ करते हुए कहा कि वह जहां भी जाते हैं, उस जगह पर चीनी गांव बसा देते हैं. लेकिन दुनिया में क्या कहीं भारतीयों का बसाया गांव है.
शुक्रवार को दलाई लामा मदर टेरेसा की 100वीं पुण्यतिथि के मौके पर हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. हालांकि इस दौरान चीन सरकार की नीतियों के कट्टर विरोधी दलाई लामा ने कहा कि पेइचिंग की आलोचना भी की. उन्होंने कहा कि चीन में पारदर्शिता और मुफ्त सूचना का अभाव है, जो एक सफल लोकतंत्र के लिए बेहद आवश्यक तत्व है.
चीनी की तेज़ी से उभरती अर्थव्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए तिब्बती आध्यात्मिक नेता ने कहा कि पैसा जरूरी है, इससे कोई इनकार नहीं करता. लेकिन पैसे के अलावा कुछ अन्य पहलू भी हैं, जैसे लोकतंत्र, दूसरों को सम्मान. यह एक सफल लोकतंत्र के प्रमुख स्तंभ हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें