1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन और पाकिस्तान से निपटने की तैयारी

३० दिसम्बर २००९

भारतीय सेना पांच साल के लिए अपनी जो योजना तैयार कर रही है उसमें ऐसे हालात भी शामिल हैं जब भारत को पाकिस्तान और चीन से एक साथ युद्ध करना पड़ सकता है. इसमें देश की सुरक्षा को मज़बूत करने के कई उपायों की भी चर्चा है.

तस्वीर: AP

हर पांच साल में इस सैन्य योजना की शिमला के ट्रेनिंग कमांड में समीक्षा होती है. नई योजना में किसी देश या फिर आतंकवादियों की तरफ़ से छेड़े जाने वाले युद्ध से निपटने के तौर तरीक़े शामिल है. इसके अलावा सेना और वायुसेना व नौसेना के साथ उसके साझा अभियानों की सामरिक पहुंच बढ़ाने की संभावना तलाशना भी योजना का हिस्सा है.

अधिकारियों ने बताया कि सेना की नई योजना पर चर्चा करने के लिए इसी हफ़्ते दिल्ली में एक सेमीनार कराया गया जिसमें कई थिंक टैकों के प्रतिनिधियों और रणनीतिक मामलों के जानकारों ने हिस्सा लिया. ट्रेनिंग कमांड ने युद्ध लड़ने के आधुनिक तरीक़ों में हो रहे बदलावों को भी नई सैन्य योजना में शामिल करने का काम शुरू कर दिया है. अधिकारियों के मुताबिक़, "समीक्षा चल रही है. लेकिन दस्तावेज़ को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है."

चीन और पाकिस्तान की सैन्य रणनीतियों और योजनाओं के विश्लेषण के अलावा भारत अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में अमेरिका और नैटो के सैन्य अभियानों से भी अहम सबक़ ले रहा है. 2004 में पहली बार भारतीय सेना ने बाक़ायदा अपनी नई योजना तैयार की. इसके बाद से 11 लाख सैनिकों वाली भारतीय सेना ने कई युद्ध अभ्यासों में हिस्सा लिया है और अपनी रणनीतिक और सामरिक योजना को हर साल होने वाले तरह तरह के अभ्यासों के दौरान परखा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें