1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

चीन के बीफ और मटन बाजार में फिर कोरोना मिला

२९ जून २०२०

चीन में राजधानी बीजिंग के पास एक प्रांत में सख्त में लॉकडाउन लगाया गया है. वहां कोरोना वायरस के ताजा मामलों के बीच अधिकारियों ने कहा है कि खतरा अभी टला नहीं है.

चीन में कोरोना के मामले बढ़े
चीन के एक बाजार में फिर कोरोना के मामले मिले हैंतस्वीर: Reuters/C.G. Rawlins

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि बीजिंग से लगभग 150 किलोमीटर दूर एक्शिन काउंटी को पूरी तरह से "सील और नियंत्रित" किया जाएगा. वहां वैसे ही कदम उठाए जा रहे है जैसे इस साल की शुरुआत में वुहान में उठाए गए थे. वुहान से ही यह बीमारी दुनिया भर में फैली.

चीन में महामारी रोकथाम टास्क फोर्स ने एक बयान में कहा है कि एक्शिन काउंटी में हर परिवार के सिर्फ एक आदमी को ही एक दिन में घर से बाहर जाने की अनुमति होगी, ताकि वह दवाई और खाना खरीद सके.

बीजिंग में भी बीते 24 घंटे में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद दो करोड़ की आबादी वाले बीजिंग में कोरोना वायरस के कुल 311 मामले हो गए हैं. चीन में कोरोना महामारी को आम तौर पर काबू कर लिया गया है, लेकिन हाल के हफ्तों में बीजिंग में सैकड़ों नए मामलों के अलावा हुबेई प्रांत के आसपास के इलाकों में भी नए मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़िए: कोरोना के इलाज का दावा करने वाली दवाएं

चीन में कोरोना वायरस के इस नए फैलाव का पता जून के मध्य में चला. बताया जाता है कि यह वायरस शहर के शिनफादी थोक बाजार से फैलना शुरू हुआ, जो बीजिंग में खाने की आपूर्ति का एक बड़ा जरिया है. इससे खाद्य श्रृंखला की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

नए मामलों में से एक तिहाई मामलों को मार्केट से बीफ और मटन सेक्शन से जोड़कर देखा जा रहा है. वहां काम करने वाले लोगों को एक महीने के लिए क्ववांटरीन किया जा रहा है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक एक्शिन काउंटी से शिनफादी बाजार में ताजे पानी की मछलियां सप्लाई की जाती हैं.

नया फैलाव

बीजिंग में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण की नई लहर का खतरा मंडरा रहा है. शहर प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया, "राजधानी में महामारी की स्थिति गंभीर और जटिल है." उन्होंने चेतावनी दी कि शहर के प्रशासन को लगातार पता लगाना होगा कि महामारी कहां से फैल रही है.

पिछले दो हफ्तों में राजधानी के थोक बाजार और रेस्त्रां में काम करने वाले लोगों के साथ साथ मध्यम और ज्यादा जोखिम वाले इलाकों में रहने वाले लोगों का बड़े पैमाने पर टेस्ट किया गया है.

ये भी पढ़िए:  कौन से ब्लड ग्रुप को है कोरोना का ज्यादा खतरा

बीजिंग के अधिकारियों ने स्कूलों को फिर से बंद कर दिया है और कई इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया है. बीजिंग से बाहर जाने वाले व्यक्ति को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी और टेस्ट सात दिन से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए.

शनिवार को खत्म होने वाले तीन दिन के ड्रैगन बोट फेस्टिवल में करोड़ों लोगों ने यात्राएं की थीं. हालांकि तुरंत इससे जुड़े नए संक्रमण का पता नहीं चला है. चीन में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 84,743 है जिनमें से 4,641 लोगों की मौत हुई है. इस बीमारी से संक्रमित 79,591 लोग ठीक हो गए हैं.

एके/सीके (एएफपी, एपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें