1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन ने दिखाई मनरेगा में दिलचस्पी

२७ अगस्त २०१०

यूपीए सरकार की सबसे अहम परियोजना मनरेगा ने पड़ोसी देश चीन के मन में भी दिलचस्पी पैदा कर दी है. चीन ने आर्थिक मंदी से लड़ने में भारत की तारीफ की है और गरीबी हटाने के लिए मनरेगा जैसे उपायों में गहरी दिलचस्पी दिखाई है.

तस्वीर: AP

चीन भारत की ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अनुभवों की जानकारी हासिल कर अपने देश में भी ऐसी योजना लागू करना चाहता है. चीन की गरीबी हटाओ और विकास से जुड़ी स्टेट काउंसिल के निदेशक फान जियाओजियान ने कहा है कि, " हम गरीबी घटाने के लिए नई नीतियां तैयार कर रहे हैं और इसके लिए हम भारत में गरीबी हटाने के लिए चलाई गई परियोजनाओं की जानकारी भी जुटा रहे हैं."

तस्वीर: AP

फान ने भारीय ग्रामीण विकास मंत्री सीपी जोशी से एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की और महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में गहरी दिलचस्पी दिखाई. फान ने माना कि दोनों देश फिलहाल गरीबी हटाने के मामले में एक जैसी चुनौती का सामना कर रहे हं और ऐसे में एक दूसरे के अनुभवों से फायदा उठा सकते हैं. फान ने इस दौरान आर्थिक मंदी से लड़ने में भारत सरकार के उपायों की भी काफी सराहना की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी ने कहा कि सूचना और संचार की तकनीक का योजनाओं को लागू करने में भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे लोगों को उनका हक भी मिल जाता है और पारदर्शिता भी बनी रहती है. सीपी जोशी ने बताया कि सरकार ने देश के सभी पंचायतों को सूचना तकनीक के जरिए जोड़ने की योजना भी शुरू की है.

ग्रामीण रोजगार योजना यूपीए सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसपर खुद प्रधानमंत्री और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की निगरानी रहती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः उभ

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें