1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन ने भारत की कोई ज़मीन नहीं लीः कपूर

१५ जनवरी २०१०

भारतीय सेना प्रमुख दीपक कपूर ने कहा है कि चीन ने भारत की कोई ज़मीन नहीं ली है और "स्थापित" वास्तविक नियंत्रण रेखा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हाल में लद्दाख में चीन द्वारा भारतीय ज़मीन हथियाने की ख़बरें आई थीं.

कपूर ने दिलाय भरोसातस्वीर: Fotoagentur UNI

नई दिल्ली में सेना दिवस की पूर्व संध्या पर जनरल कपूर ने कहा, "मैं देश को भरोसा देता हूं कि राष्ट्र की किसी सीमा पर कोई असर नहीं पड़ा है. जहां तक हमारी पॉजिशन का सवाल है तो स्थापित वास्तविक नियंत्रण रेखा में कोई बदलाव नहीं हुआ है." वे कुछ दिनों पहले आई आधिकारिक दस्तावेज़ों पर आधारित उस रिपोर्ट पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया कि पिछले दो दशकों के दौरान जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में चीन ने भारत की "काफ़ी सारी" ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर लिया है.

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री एके एंटनी ने भी बुधवार को मीडिया के साथ बातचीत में यही बात कही. सेना प्रमुख ने कहा कि सीमा को लेकर भारत और चीन के बीच मतभेद हैं क्योंकि यह मुद्दा दोनों देशों को अभी सुलझाना है. फिर भी जब कोई सीमापार करता है तो दोनों देश उस पर हॉटलाइन और फ़्लैग मीटिंग के ज़रिए बात करते हैं.

हाल ही में लेह में भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई बैठक में सामने आया कि अलग अलग एजेंसियों के नक्शे में समानता नहीं है. इस बात पर भी सहमति जताई गई कि चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा को सही तरीक़े से नक्शे में दर्ज नहीं किया गया है. इसी भ्रम के चलते भारत पिछले 20 सालों में अच्छा ख़ासा इलाक़ा अपने हाथ से गंवा चुका है. हालांकि यह प्रक्रिया बहुत धीमी है लेकिन 20-25 सालों भारत के अधिकार क्षेत्र से जाने वाला इलाक़ा बढ़ कर काफ़ी बड़ा हो चुका है.

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद कई दशकों से चल रहा है और हाल के दिनों में चीन की ओर से कथित घुसपैठ की रिपोर्टों के बाद तनाव बढ़ गया था. भारतीय सीमा में कुछ चट्टानों पर चीन के सैनिकों के चीनी भाषा में नारे लिखने की ख़बरें भी सामने आईं. लेकिन एक सवाल के जवाब में कल सेना प्रमुख दीपक कपूर ने कहा कि सीमा पर चीनी सैनिकों का व्यवहार "अच्छा" है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एम गोपालकृष्णन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें