1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन ने मानवाधिकारों पर अमेरिका को लताड़ा

१ मार्च २०१४

अमेरिका दूसरे देशों में मानवाधिकारों की स्थिति पर रिपोर्ट जारी करता रहा है, लेकिन अब चीन ने अमेरिका में मानवाधिकारों पर रिपोर्ट में ड्रोन हमलों, सरकार समर्थित जासूसी और बंदूक संस्कृति के लिए अमेरिका की कड़ी आलोचना की है.

तस्वीर: Reuters

बीजिंग का कहना है कि अमेरिका ने अब तक सरकार द्वारा चलाए जाने वाले जासूसी कार्यक्रमों जैसी अपनी मानवाधिकारों की समस्याओं को छुपाया है और उसका जिक्र करने से बचा है. रिपोर्ट का कहना है कि जासूसी कार्यक्रम 'प्रिज्म' मानवाधिकारों का गंभीर हनन करता है. इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को सालाना वैश्विक मानवाधिकार रिपोर्ट जारी की थी. चीन पिछले कुछ सालों से अमेरिकी रिपोर्ट के जवाब में अपनी रिपोर्ट जारी करता है. लेकिन इसमें सिर्फ अमेरिका को निशाना बनाया जाता है, किसी और मुल्क को नहीं.

तस्वीर: AFP/Getty Images

चीन की राज्य परिषद द्वारा जारी रिपोर्ट में पाकिस्तान जैसे देशों में ड्रोन हमलों के लिए अमेरिका की आलोचना की गई है. चीन का कहना है कि इन हमलों में काफी आम लोग हताहत हुए हैं और अमेरिका में खुद बंदूक संस्कृति के चलते भारी हिंसा हो रही है. इसके अलावा उसपर कृषि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बाल मजदूरों से काम लेने का आरोप लगाया गया है.

गुरुवार को जारी अमेरिकी रिपोर्ट में कुछ लेबर कैंपों को बंद करने और एक बच्चे की नीति समाप्त करने के लिए चीन की तारीफ की गई थी. लेकिन इसमें कहा गया कि नागरिक और राजनीतिक अधिकारों की वकालत करने वाले लोगों और संगठनों का दमन और उन्हें डराना धमकाना चीन में रूटीन है. अमेरिका ने यह भी कहा है कि चीन ऊईगुरों और तिब्बतियों का दमन जारी रखे है.

तस्वीर: Reuters

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चिन गांग ने अमेरिका पर पाखंड का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अमेरिका हमेशा दूसरे देशों के मामलों पर गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी करता है, लेकिन अपने मामलों पर चुप रहता है. यह दोहरा मापदंड है." मानवाधिकारों पर अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से विवाद रहा है. अमेरिका ने 1989 में बीजिंग के तियानानमेन चौक पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के दमन के बाद चीन पर प्रतिबंध लगा दिए थे.

चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी घरेलू मीडिया का सख्त नियंत्रण करती है और उसने अपने शासन के अधिकार को खुलेआम चुनौती देने वाले लोगों को नियमित रूप से गिरफ्तार किया है. उसकी दलील है कि हाल के सालों में तेज आर्थिक विकास से मानवाधिकारों के लिए सम्मान में इजाफा हुआ है.

एमजे/एमजी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें