एप्पल के नए आईफोन 11 की रेंज शुक्रवार को जब चीन के बाजार में उतरी तो उसका स्वागत करने के लिए दर्शकों की भीड़ का कोई अता पता नहीं था. आमतौर पर हाथ में फोन लेकर स्टोर से उछलते हुए निकलने वाले ग्राहक भी नहीं दिखे.
विज्ञापन
अमेरिका की दिग्गज तकनीकी कंपनी एप्पल के फोन को लेकर इतना ठंडा उत्साह अब तक कभी नहीं देखा गया था. चीन में फोन की बिक्री शुरू होने पर स्टोर के बाहर कुछ बेहद समर्पित आईफोन ग्राहक जरूर नजर आए. इनमें वो बात नहीं थी जो स्टोर खुलने के घंटो पहले से कतार बना कर खड़े सैकड़ों ग्राहकों के चेहरे पर दिखाई देती थी.
दुनिया के स्मार्टफोन बाजार में एप्पल के फोन का हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है. आमलोग और कारोबारियों के साथ ही बाजार के विशेषज्ञ और तकनीक के जानकार भी इस पर बारीकी से नजर रखते हैं. दुनिया में मोबाइल फोन के सबसे बड़े बाजार में एप्पल को सस्ते और फीचरों से लदे स्मार्टफोन की चुनौतियों का सामना हाल के वर्षों में करना पड़ रहा है.
शंघाई और बीजिंग के स्टोर के बाहर बमुश्किल कुछ दर्जन ग्राहक ही नजर आए. बीते साल भी जब आईफोन एक्सएस बाजार में उतरा था तब सैकड़ों ग्राहकों ने कई घंटे पहले से खड़े हो कर उसकी अगवानी की थी. हर ग्राहक इस कोशिश में था कि जल्दी से जल्दी उसे आईफोन का नया संस्करण मिल जाए.
हालांकि चीन में स्टोर से ज्यादा उत्साह ऑनलाइन दुकानों में नजर आ रहा है. यहां पिछले हफ्ते आईफोन की बुकिंग शुरू हो गई थी. इनकी कीमत 699 डॉलर से 1099 डॉलर के बीच है. विश्लेषकों का कहना है कि पिछले साल आईफोन को अच्छी शुरुआत मिली है. ऑनलाइन स्टोर जेडी डॉट कॉम के मुताबिक आईफोन 11 सीरिज की बुकिंग एक्स आर की तुलना में 480 फीसदी ज्यादा हुई है.
शुक्रवार को बीजिंग के स्टोर में फोन खरीदने पहुंचे ग्राहकों में एक ने बताया कि वह पेशे से प्रोग्रामर है और उसके पास आईफोन 3 से लेकर अब तक का हर आईफोन मौजूद है. उसका कहना है कि वह ज्यादा महंगे फोन आईफोन प्रो को लेकर उत्साहित है जिसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं. इस ग्राहक ने रॉयटर्स से कहा, "तस्वीर लेने के लिए यह रात की तस्वीरों के लिए बहुत अच्छा है और तस्वीर साफ आती है."
एक दूसरे ग्राहक ने हालांकि कहा कि उसे यह चिंता है कि यह फोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा या नहीं. चीन में हुआवे और वीवो ऐसे फोन पहले ही बाजार में उतार चुकी है जो 5जी पर भी चलेंगे. उम्मीद की जा रही है कि एप्पल अपने अगले संस्करण के फोन में यह सुविधा डालेगा. अगले साल के अंत तक बड़े शहरों में 5जी नेटवर्क हर जगह होने की बात कही जा रही है.
चीन में आईफोन 11 के आने से एक दिन पहले चीनी कंपनी हुआवे ने नया स्मार्टफोन बाजार में उतारा. यह ज्यादा कॉम्पैक्ट है, इसके कैमरे ज्यादा सेंसिटिव हैं और इसकी स्क्रीन मोड़ी जा सकती है. एप्पल की तुलना में यह खूबियां इसे आकर्षक बनाती हैं. कंपनी ने इस आशंका को भी खारिज किया है कि गूगल के मशहूर एप्प इसमें नहीं चलेंगे.
हुआवे को चीन के ग्राहकों से बड़ा समर्थन मिल रहा है, खासतौर से जब से यह कंपनी अमेरिका और चीन के बीच चल रहे कारोबारी जंग में फंस गई है. कंपनी ने चीन में एप्पल के बड़े बाजार को अपना बना लिया है.
कैलिफोर्निया में अपने वार्षिक इवेंट में एप्पल ने नए आईफोन के तीन मॉडल पेश किए. इनका नाम आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स है. तीनों मॉडलों में A13 बायोनिक प्रोसेसिंग चिप लगी है. कंपनी का दावा है कि यह अब तक स्मार्टफोनों की सबसे तेज प्रोसेसिंग चिप है.
आईफोन 11 में दो रियर कैमरे हैं और एक फ्रंट कैमरा. सेल्फी मोड वाला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और फेस रिक्गनिशन तकनीक से लैस है. पीछे के दो कैमरे भी 12 मेगापिक्सल के हैं. ये वाइड और अल्ट्रा वाइड रेंज की तस्वीर एक साथ लेते हैं.
आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स में पीछे तीन कैमरे लगे हैं. कैमरे एक साथ वाइड, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो तस्वीर ले सकते हैं. आईफोन 11 की तरह ये कैमरे भी कम रोशनी में अच्छी तस्वीर और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
तस्वीर: Apple
4K रिकॉर्डिंग और एडिटिंग
सितंबर 2019 में लॉन्च सभी आईफोन मॉडल 4K (अल्ट्रा एचडी) वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. नए आईफोन में इन बिल्ट एडिंटिंग सिस्टम भी लगा होगा. अब बाहरी एडिटिंग ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी.
तस्वीर: Apple
वॉटर रेजिस्टेंट
एप्पल का दावा है कि आईफोन 11 के सभी मॉडल वॉटर रेजिस्टेंट हैं, यानि बारिश या बौछार की स्थिति में भी ये डिवाइसेस इस्तेमाल की जा सकती हैं. आईफोन 11 पूरी तरह वॉटर प्रूफ नहीं है, यानि पानी में डूबने पर फोन खराब हो सकता है.
तस्वीर: Apple
स्क्रीन
आईफोन 11 में 6.1 इंच की एलसीडी स्क्रीन है. आईफोन 11 प्रो में 5.8 इंच की ओएलईडी स्क्रीन है. आईफोन 11 प्रो मैक्स में 6.5 इंच की ओएलईडी स्क्रीन है.
तस्वीर: Apple
वजन
आईफोन 11 का वजन 194 ग्राम है. 11 प्रो 188 ग्राम भारी है. बड़ा आईफोन 11 प्रो मैक्स 226 ग्राम का है.
तस्वीर: Apple
बैटरी लाइफ
एप्पल का दावा है कि आईफोन 11 के सभी मॉडलों की बैटरी पुराने आईफोन से ज्यादा लंबी चलेगी. आईफोन 10 के मुकाबले आईफोन 11 की बैटरी एक घंटा ज्यादा और 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स की बैटरी 3 से 5 घंटा ज्यादा टिकेगी.
तस्वीर: Apple
बेस मॉडल का दाम
अमेरिका में 64जीबी स्टोरेज वाले आईफोन 11 का दाम 699 डॉलर है. आईफोन 11 प्रो (64GB) की कीमत 999 डॉलर है. आईफोन 11 प्रो मैक्स (64GB) के लिए 1,099 डॉलर चुकाने होंगे. अलग अलग देशों में टैक्स की वजह से दाम अलग होंगे.
तस्वीर: Reuters/S. Lam
सस्ता हुआ आईफोन 10
नए आईफोन पेश करने के साथ ही एप्पल ने पुराने आईफोनों के दाम कम कर दिए हैं. अमेरिकी बाजार में अब आईफोन 10आर की कीमत 629 डॉलर होगी. तस्वीर में पुराने दाम हैं.
तस्वीर: Getty Images/J. Sullivan
नई सर्विसेज
आईफोन के साथ साथ एप्पल ने 10 सितंबर को कुछ नई सर्विसेज भी लॉन्च की और एप्पल टीवी और आईन्यूज और गेमिंग जैसी सेवाओं को और विस्तार दिया गया है. एप्पल ने दिग्गज और विश्वनीय न्यूज मीडिया हाउसों के साथ साथ लाइव व्यू मैग्जीनों को भी अपनी सेवा का हिस्सा बनाया है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/AP/T. Avelar
आई पे
अपने ज्यादातर प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को 'आई' नाम से शुरू करने वाली कंपनी ने क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन बैंकिंग सेक्टर में भी पैर डाल दिए हैं. एप्पल ने आई पे कार्ड लॉन्च किया है, जिसके तहत बिना नंबर और सीसीवी कोड वाला एप्पल का क्रेडिट कार्ड होगा. यह फोन में भी होगा और कार्ड की शक्ल में भी.
एप्पल का दावा है कि गोल्डमैन सैक्स बैंक के साथ मिलकर तैयार किया गया आई पे यूजर्स की जानकारी किसी और को नहीं देगा. आई पे बाकी क्रेडिट कार्डों के मुकाबले यूजर्स को सारे लेन देन और वित्तीय स्थिति की जानकारी साफ तरीके से देगा. उनकी मदद करेगा. जहां जहां मास्टर कार्ड चलता है, वहां आई पे भी चलेगा.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/H. Hwee Young
प्वाइंट नहीं, कैश बैक
दुनिया भर में ज्यादातर क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपने ग्राहकों को प्वाइंट्स देती है. एप्पल का कहना है कि यह प्वाइंट कहां आते हैं, कहां जाते हैं इसे लेकर बड़ा असमंजस रहता है. आई पे प्वाइंट्स के बजाए ग्राहकों की हर खर्च के साथ उसी दिन कैश बैक देगा. फिलहाल यह सेवा अमेरिका में शुरू की जाएगी.
तस्वीर: Apple
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
एप्पल का दावा है कि उसकी ज्यादातर सेवाएं विशेषज्ञों की निगरानी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से की जाएंगी. कृत्रिम बुद्धि ही हर यूजर के व्यवहार को समझ कर उसकी मांग के मुताबिक सेवाएं मुहैया कराएगी. पूरी प्राइवेसी का दावा करते हुए कंपनी का कहना है कि यह डाटा एप्पल के विशेषज्ञ भी एक्सेस नहीं कर पाएंगे.