1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन में गूगल ईमेल जैम

२१ मार्च २०११

गूगल ने आरोप लगाया है कि चीन में उसकी ईमेल सर्विस जैम कर दी गई है. हमेशा की तरह इस बार भी चीन सरकार ने इस आरोप का खंडन किया है.

गूगल को चीन से फिर शिकायततस्वीर: picture-alliance/ dpa

गूगल की ओर से जारी किए गए एक वक्तव्य में कहा गया है कि कई हफ्तों से ऑनलाइन पर छेड़छाड़ के बाद अब चीन में उसकी जी-मेल सर्विस जैम की जा रही है. गूगल का कहना है कि व्यापक जांच के बाद कहा जा सकता है कि मेल सर्विस की अपनी कोई तकनीकी समस्या नहीं है, बल्कि सरकार की ओर से इसे जैम किया गया है.

चीन के इंटरनेट यूजर कई हफ्तों से शिकायत कर रहे थे कि वे अपने जीमेल एकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. सरकारी सेंसर से बचने के लिए जिन प्रॉक्सी सर्वरों का इस्तेमाल किया जा रहा था, उनमें भी समस्याएं दिख रही हैं. ये समस्याएं एक ऐसे समय में सामने आई हैं, जब मध्य पूर्व के विरोध आंदोलन से प्रेरणा लेते हुए हर रविवार को चीन के दर्जनों शहरों में टहलते हुए प्रदर्शन करने के लिए भूमिगत अपीलें की जा रही हैं. पिछले हफ्ते चीन की संसद पीपल्स कांग्रेस का दस दिनों का वार्षिक अधिवेशन भी संपन्न हुआ है. आम तौर पर अधिवेशन के बाद सुरक्षा और सेंसर की व्यवस्था बढ़ा दी जाती है.

गूगल को इससे पहले भी चीन में सेंसरशिप का सामना करना पड़ा है. पिछले साल जनवरी में चीन से इस सेवा के खिलाफ साइबर हमले तेज कर दिए गए थे. चीन सरकार के साथ लंबे विवाद के बाद गूगल को वहां अपनी उपस्थिति घटानी पड़ी थी.

चीन सरकार हमेशा इस बात से इनकार करती रही है कि गूगल के खिलाफ साइबर हमलों में उसका हाथ रहा है. चीन में इंटरनेट सेंसरशिप का एक व्यापक सरकारी तंत्र है, जिसे 'ग्रेट फायरवाल' का नाम दिया गया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें