1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन में लव जिहाद की चेतावनी

१९ अप्रैल २०१६

चीन लव जिहाद स्टाइल में राष्ट्रीय सुरक्षा शिक्षा दिवस मना रहा है. उसने एक पोस्टर जारी कर युवा महिला सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि वे हैंडसम विदेशियों को डेट न करें क्योंकि उनका कोई गोपनीय एजेंडा हो सकता है.

China Hong Kong Tierschau
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Favre

16 पन्नों में मुड़े पोस्टर जैसे कॉमिक बुक का टाइटल है खतरनाक प्यार. इसमें एक आकर्षक महिला अधिकारी की कहानी है जिसका नाम है शियाओ ली यानि कि नन्ही ली. एक पार्टी में उसकी मुलाकात एक विदेशी से होती है और दोनों में प्यार हो जाता है. और यहां शुरू होती है उनके रिश्ते की शुरुआत. डेविड नाम का लड़का खुद को स्कॉलर बताता है जो चीन के दौरे पर है. लेकिन असल में वह खुफिया एजेंट है और वह ली से रिश्ते बनाने के लिए उसकी तारीफों की झड़ी लगा देता है. वह सिर्फ ली की सुंदरता की ही तारीफ नहीं करता, गुलाब के फूल भेंट करता है, डिनर पर ले जाता है और पार्कों में रोमांटिक सैर पर जाता है.

उसका असल मकसद से ली से उसके दफ्तर की गोपनीय जानकारियां पाना. जब ली उसे दफ्तर की गोपनीय फाइलें दे देती हैं तो पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लेती है. पोस्टर के एक पन्ने पर ली दो पुलिस वालों के सामने बैठी है जो उसे समझा रहा है कि उसे सरकारी कर्मचारियों की गोपनीयता की कोई जानकारी नहीं है. यह पोस्टर स्थानीय सरकारी दफ्तरों के सूचना बोर्डों पर लगाया गया है. इसका मकसद सरकारी दफ्तरों के आम कर्मचारियों को जासूसी के मामले में संवेदनशील बनाना है.

चीन की राजधानी बीजिंग के एक जिला प्रशासन दफ्तर ने एक बयान में कहा है कि वह इस पोस्टर को कर्मचारियों को इस बात के लिए शिक्षित करने के लिए लगाएगा कि वे सरकारी सूचनाओं की गोपनीयता बनाए रखे. और यदि उन्हें कोई जासूसी का मामला दिखता है तो इसका सूचना सुरक्षा एजेंसियों को दें. जिला अधिकारियों ने कहा है कि वे कर्मचारियों को काउंटर इंटेलिजेंस की तरीकों के बारे में बताएंगे. केंद्र सरकार ने इस साल राष्ट्रीय सुरक्षा शिक्षा दिवस मनाया है जो पिछले शुक्रवार को था. इसका लक्ष्य लोगों का ध्यान सुरक्षा समस्याओं की ओर आकर्षित करना था.

एमजे/ओएसजे (एपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें