चीन में बर्ड फ्लू से दूसरी मौत
२२ जनवरी २०१२चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक पश्चिमोत्तर चीन में रविवार को बर्ड फ्लू से पीड़ित मरीज ने दम तोड़ दिया. 39 साल के मरीज को गुईयांग के अस्पताल में छह जनवरी को भर्ती कराया गया. जांच में पता चला कि वह H5N1 एवियन इनफ्लूएंजा से संक्रमित है. इलाज के बावजूद उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई.
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मृतक किसी भी तरह से मुर्गी पालन उद्योग से नहीं जुड़ा हुआ था. इससे पहले दक्षिणी चीन में भी बर्ड फ्लू के चलते एक व्यक्ति की मौत हुई. 31 दिसबंर को गुआनडोंग प्रांत में एक बस ड्राइवर की मौत हुई. वह भी H5N1 विषाणु से संक्रमित था.
इंसानों में फैलने वाला H5N1 विषाणु बेहद घातक है. 60 फीसदी मामलों में यह जानलेवा साबित हो सकता है. विश्व स्वास्थ संगठन के मुताबिक बर्ड फ्लू आसानी से एक इंसान से दूसरे इंसान में नहीं फैलता है. बर्ड फ्लू कैसे फैल रहा है इसे लेकर भी अभी बहुत ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. बर्ड फ्लू का विषाणु 2003 में अचानक ताकतवर रूप में सामने आया, तब से यह फैलता ही जा रहा है.
बीते कुछ दिनों में एशिया में बर्ड फ्लू का घातक असर दिख रहा है. बीते हफ्ते वियतनाम में एक व्यक्ति की मौत हुई. कंबोडिया में भी H5N1 विषाणु के चलते दो साल के एक बच्चे की मौत हो गई. इसी महीने इंडोनेशिया में भी दो लोगों की इस बीमारी ने जान ली. विश्व स्वास्थ संगठन के मुताबिक बर्ड फ्लू की वजह से अब तक दुनिया भर में 350 लोग मारे जा चुके हैं.
रिपोर्ट: एएफपी, एपी, रॉयटर्स/ओ सिंह
संपादन: एन रंजन