1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन में 450 हैकर गिरफ्तार

१ दिसम्बर २०१०

विकीलीक्स के सनसनीखेज खुलासे के बाद पता चला है कि चीन ने इस साल 450 से ज्यादा कंप्यूटर हैकरों को गिरफ्तार किया है. हालांकि मंत्रालय का कहना है कि इसके बाद भी कंप्यूटर सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जा सकती है.

तस्वीर: AP

चीन की सरकार ने इस बात का एलान किया है कि इस साल जनवरी से अब तक 460 कंप्यूटर हैकरों को गिरफ्तार किया गया है. हाल ही में विकीलीक्स ने अमेरिकी केबल संदेशों के आधार पर सनसनीखेज खुलासा किया कि चीन में गूगल की वेबसाइट हैक करने की कोशिश की गई और कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो ने इस बात का आदेश दिया. संदेश में यह भी कहा गया कि चीन कई दूसरे पश्चिमी देशों के कंप्यूटरों को भी हैक करने की कोशिश करता रहा है.

चीन के एक अधिकारी ने कहा, "हैकरों पर हमारी कार्रवाई अभी भी बहुत ज्यादा नहीं है और चीन में काफी बड़ी संख्या में कंप्यूटर हैकर मौजूद हैं." मंत्रालय का कहना है कि उसने अब तक कंप्यूटर हैकिंग के 180 मामलों को सुलझा लिया है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

चीनी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने अमेरिका से अपील की कि वह कंप्यूटर विवाद से जुड़े किसी मामले को आराम से सुलझाने पर ध्यान दे. हालांकि अधिकारी ने विकीलीक्स के खुलासे को साफ तौर पर नकार दिया.

चीन ने इस साल फरवरी में कहा था कि हैकरों की सबसे बड़ी वेबसाइट को बंद कर दिया गया है और इससे जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इससे कुछ ही दिन पहले गूगल ने आरोप लगाया था कि चीन उसके कंप्यूटरों में सेंधमारी की कोशिश कर रहा है और उसने चीन में अपना कारोबार बंद करने की धमकी दी थी. इसके बाद चीन और अमेरिका के रिश्तों में भी खासा खटास आ गया था.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें