1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन से परमाणु तकनीक चाहता है पाकिस्तान

२४ सितम्बर २००८

पाकिस्तान 10 नए बिजली परमाणु संयंत्र स्थापित करने के लिए चीन से तकनीक हासिल करना चाहता है. पाकिस्तान की यह योजना ऐसे वक्त में सामने आई है जब भारत अमेरिका परमाणु करार अपने अंतिम चरण में है.

जरदारी चीन दौरे में करेंगे बाततस्वीर: picture-alliance/ dpa

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि 19 सिंतबर को एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने पंजाब प्रांत के चश्मा में 10 नए परमाणु संयंत्र लगाने को मंजूरी दे दी है. साथ ही यह भी कह गया है कि ये संयंत्र चीन की मदद से तैयार किए जाएंगे. चश्मा राजधानी इस्लामाबाद से 200 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में स्थित है जहां पहले से ही दो परमाणु बिजली संयंत्र मौजूद हैं.

पाकिस्तान से भेदभाव क्यों- गिलानीतस्वीर: AP

पाकिस्तानी अख़बार द न्यूज में बुधवार को छपी खबर के मुताबिक नए परमाणु बिजली संयंत्र अगले 22 साल में खड़े किए जाएंगे और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपने आगामी दौरे में चीन से इन संयंत्रों के लिए ईंधन तकनीक हासिल करने की कोशिश करेंगे. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि इन संयंत्रों से अगले दो दशकों में 8,800 मेगावाट तैयार की जाएगी.

भारत और अमेरिका के बीच हुए परमाणु करार पर तेजी प्रगति को देखते हुए पाकिस्तान ने परमाणु तकनीक हासिल करने की कोशिशें तेज कर दी हैं. जुलाई में अपने अमेरिकी दौरे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने मांग की कि उनके देश के साथ भी इसी तरह का समझौता किया जाए. उन्होंने कहा था, इस मामले में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. अगर अमेरिका भारत को नागरिक परमाणु दर्जा देता है तो हम पाकिस्तान के लिए भी ऐसी ही उम्मीद करेंगे.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें