1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चुनावी साल में पढ़ाई का महत्व बताते ओबामा

२१ अप्रैल २०१२

युवाओं में जोश भरने और लुभा कर वोट झटकने की कोशिश में राष्ट्रपति बराक ओबामा रिपब्लिकन पार्टी को कॉलेज की पढ़ाई की राह का रोड़ा बता रहे हैं. इंटरनेट और रेडियो संदेशों के बाद कैम्पस जा कर छात्रों को समझाने की तैयारी है.

तस्वीर: dapd

ओबामा अमेरिकी संसद के आगे मध्यम और निचले वर्ग के छात्रों को ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए सस्ता कर्ज देने वाली योजना को आगे बढ़ाने की मांग रखी है. 20 जून को इस योजना के खत्म होने का दिन है जिसके बाद 1 जुलाई से इस तरह के कर्ज पर ब्याज की दर 3.4 फीसदी से बढ़ कर 6.8 फीसदी हो जाएगी. ओबामा ने साप्ताहिक भाषण में कहा, "यह सवाल मान्यताओं का है. हम अमेरिका को ऐसा देश नहीं बनने दे सकता जहां सब कुछ अच्छे से करने वाले लोगों की संख्या घटती जाए और ऐसे लोगों की तादाद बढ़ती रहे जिनहें कुछ भी करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा हो."

मध्यमवर्गीय परिवारों की पहुंच में पढ़ाई के खर्च को लाने के लिए नए तरीकों के खिलाफ वोट देने पर ओबामा ने रिपब्लिकन सांसदों की आलोचना की है. वैसे 2007 में डेमोक्रैट सांसदों ने स्कूल के लिए कर्ज सस्ती तो जरूर बनाई लेकिन साथ ही इसके खत्म होने की अवधि भी उन्होंने ही तय की. अब वो चुनावी साल के मध्य में इसे आगे बढ़ाने की बात कह रहे हैं. शुक्रवार को शिक्षा मंत्री एर्ने डंकन ने कहा कि 70 लाख से ज्यादा छात्रों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ेगा अगर ब्याज की दर बढ़ जाएगी. कर्ज लेने वाले हर छात्र पर औसतन 1000 डॉलर का बोझ बढ़ेगा.

तस्वीर: Reuters

अगले हफ्ते राष्ट्रपति बराक ओबामा चैपल हिल में नॉर्थ कैरोलाइना यूनिवर्सिटी, मंगलवार को बोल्डर की कोलोराडो यूनिवर्सिटी और बुधवार को आयोवा यूनिवर्सिटी का दौरा करने जा रहे हैं. इन तीनों यूनिवर्सिटी में ओबामा 2008 में भी आए थे इस साल रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के खिलाफ जनसमर्थन जुटाने के लिए फिर उन्होंने इधर का रुख किया है. ओबामा ने कहा, "अमेरिका में उच्च शिक्षा विलासिता नहीं हो सकती. यह एक आर्थिक जरूरत है कि हर परिवार इसे हासिल करने की स्थिति में हो."

ओबामा ने दलील दी कि ऐसे वक्त में जब देश में नौकरियों की कमी है तब कॉलेज की डिग्री होने के बावजूद बेरोजगार लोगों का औसत राष्ट्रीय औसत का आधा है. ओबामा ने कहा, "यह इतना जरूरी पहले कभी नहीं रहा." युवा वोटरों के साथ बातचीत एनबीसी चैनल के शो लेट नाइट विद जिमी फैलन पर भी दिखेगा इसकी शूटिंग ओबामा के नॉर्थ कैरोलाइना की यात्रा के समय ही होगी.

ओबामा चुनावी साल में लोगों को पढ़ाई लिखाई का महत्व समझा रहे हैं तो रिपब्लिकन पार्टी उनकी ऊर्जा नीति की बखिया उधेड़ने में लगे हैं. गैसोलीन की ऊंची कीमतों का हवाला देते हुए मिसौरी के सीनेटर रॉय ब्लंट ने कहा कि ओबामा गलत मुद्दों पर ध्यान लगा रहे हैं. ब्लंट ने डेमोक्रैट सीनेट और ओबामा की साप्ताहिक भाषण के दौरान तेल की कीमतों से राहत देने की बजाय अमीर लोगों पर टैक्स बढ़ाने की बात करने के लिए जम कर निंदा की. ब्लेट ने ओबामा पर कनाडा से टेक्सास के बीच तेल के के पाइपलाइन का विरोध बंद करने के लिए दबाव बनाया है. राष्ट्रपति ने साल के शुरुआत में ही इस पर रोक लगा दी. प्रशासन का कहना है कि उसने इस पाइपलाइन के लिए नए रूट की मांग रखी है जो पर्यावरण के लिहाज से संवेदनशील इलाकों से बचते बचाते आ सके. कंपनी ने गुरुवार को एक नए रास्ते का विकल्प पेश किया है.

विपक्षी ब्लंट का कहना है, "यह पाइपलाइन सही दिशा में एक समझदार कदम है जो ज्यादा लोगों को नौकरी देगा, तेल की कीमत घटाएगा और हमारे देश की तत्कार और भविष्य की ऊर्जा जरूरतों का ख्याल रखेगा."

एनआर/एएम(एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें