ब्रिटेन की एक चैरिटी संस्था ने अफ्रीकी नस्ल के एक विशाल चूहे को बहादुरी के लिए गोल्ड मेडल से नवाजा है. इस चूहे ने कंबोडिया में बारूंदी सुरंगें हटाने में मदद की थी. वह इस पुरस्कार को जीतने वाला पहला चूहा है.
विज्ञापन
इस अफ्रीकी जाइंट पाउच्ड चूहे का नाम मागावा है और वह सात साल का है. उसने सूंघकर 39 बारूदी सुरंगों का पता लगाया. इसके अलावा उसने 28 दूसरे ऐसे गोला बारूद का भी पता लगाया जो फटे नहीं थे. शुक्रवार को ब्रिटेन की एक चैरिटी संस्था पीडीएसए ने इस चूहे को सम्मानित किया.
मागावा ने दक्षिण पूर्व एशियाई देश कंबोडिया में 15 लाख वर्ग फीट के इलाके को बारूदी सुरंगों से मुक्त बनाने में मदद की. इस जगह की तुलना आप फुटबॉल की 20 पिचों से कर सकते हैं. यह बारूदी सुरंगें 1970 और 1980 के दशक की थीं जब कंबोडियो में बर्बर गृह युद्ध छिड़ा था.
कंबोडियो के माइन एक्शन सेंटर (सीएमएसी) का कहना है कि अब भी 60 लाख वर्ग फीट का इलाका ऐसा बचा है जिसका पता लगाया जाना बाकी है. बारूदी सुरंग हटाने के लिए काम कर रहे गैर सरकारी संगठन हालो ट्रस्ट का कहना है कि इन बारूंदी सुरंगों के कारण 1979 से अब तक 64 हजार लोग मारे जा चुके हैं जबकि 25 हजार से ज्यादा अपंग हुए हैं.
ये भी पढ़िए: असल में कैसे होते हैं चूहे
असल में कैसे होते हैं चूहे
चीन में 25 जनवरी 2020 से चूहों का साल शुरू हुआ. चीन में चूहों को बुद्धिमत्ता, जीवन शक्ति और खुशी का प्रतीक माना जाता है जबकि पश्चिमी समाज में चूहों को बीमारी, धोखे और घिन्न से जो़डा जाता है. असल में चूहे होते कैसे हैं?
तस्वीर: Getty Images/T. Weidman
चूहे का इंतजार
चीनी राशिफल में पहली राशि के चिन्ह चूहे नई शुरुआत के प्रतीक होते हैं. इन्हें प्राण शक्ति, बुद्धिमत्ता और दृढ़ता से जोड़ कर देखा जाता है. यह रहस्यमयी और ईर्ष्यालू भी होता है. धातु वाले चूहे के कारण 2020 उन लोगों के लिए फायदेमंद साल रहेगा जो रियल एस्टेट में निवेश करना चाहते हैं, कोई कारोबार शुरु करना चाहते हैं या किसी नई साझेदारी में प्रवेश करना चाहते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/Zumapress/Xu Hui
प्यारे चूहे
राजस्थान के कर्णी माता मंदिर में करीब 20,000 चूहे रहते हैं. मान्यता है कि चूहों के रूप में असल में उन आत्माओं का पुनर्जन्म हुआ है जो देवी दुर्गा के लिए श्रद्धा रखते हैं. गणेश की सवारी भी एक चूहा ही है जिसे मूषक कहते हैं. मंदिर में अगर कोई चूहा आपके पैर के ऊपर से निकल जाए तो इसे आपका सौभाग्य माना जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/zb/R. Kaufhold
खोजी चूहे
चूहों की कोई 65 किस्मों का पता है. इनमें से ज्यादातर दूरदराज के जंगलों में रहते हैं. इनकी शुरुआत दक्षिण पूर्वी एशिया में हुई मानी जाती है. यहां से इंडोनेशिया के रास्ते चूहे भारत और चीन में फैले और फिर न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया तक. मध्यकाल में जाकर चूहे यूरोप पहुंचे. उसके पहले तक नॉर्वे रैट और ब्राउन रैट नामक चूहों की किस्में ही दुनिया भर में फैली थीं.
तस्वीर: SGHT
बदमाश चूहे
यहूदियों के तोरा से लेकर ईसाईयों के बाइबिल और इस्लाम के कुरान तक में चूहों का कोई विशेष जिक्र नहीं है. लेकिन यूरोप में अपेक्षाकृत देर से आए चूहे ना केवल लोगों की रसद खाने लगे बल्कि बीमारियां फैलाने के लिए भी जाने जाने लगे. सब कुछ खाने वाले चूहे कूड़े कचरे में खाना खोजते और गंदी अंधेरी जगहों पर रहते. इस कारण कई लोगों को इनसे घिन्न आती है.
तस्वीर: picture-alliance/imageBROKER/A. Cupak
परंपराओं का हिस्सा
पाइड पाइपर की मान्यता के चलते हर साल हजारों पर्यटक विश्व भर से हामेल्न में जुटते हैं. सन 1284 में पाइड पाइपर ने उत्तर जर्मनी के इस शहर को चूहों के कारण फैलने वाले प्लेग से छुटकारा दिलाया था. कहानी में बताया जाता है कि वह सभी चूहों को अपनी बंसरी की धुन से मोह कर शहर से निकाल ले गया था. आजकल चूहों को पकड़ने के लिए ट्रैप, जहर और तमाम दूसरे तरीकों का इस्तेमाल होता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Stratenschulte
कैसे बदली इमेज
19वीं सदी के मध्य में अल्फ्रेड ब्रेहम ने इन रोडेंट कुल के जीवों को "एबडॉमिनेबल" यानि घिनौना कहा था. उन्होंने कहा कि जैसे ही इन्हें पता चलता है कि इंसान उनके खिलाफ कुछ कर नहीं सकता, उनकी ढिठाई बढ़ जाती है. कार्टूनों में भी चूहे शातिर विलेन की भूमिका निभाते हैं. चालाक चूहे रातातुई को अपने साथियों की छवि बेहतर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
तस्वीर: Imago/Unimedia
पालतू बने साफ चूहे
छोटे चूहों को अक्सर पालतू जानवरों की तरह पाला जाता है. वे बहुत शर्मीले नहीं होते और इंसान के साथ रहने की उन्हें आदत पड़ गई है. खराब छवि के बावजूद चूहे बहुत सफाई पसंद जानवर होते हैं. अक्सर वे अलग अलग रंग के होते हैं और इसलिए रंगीन चूहे कहलाते हैं. उन्हें पालने की एक और दलील यह है कि वे बहुत रोंयेदार भी होते हैं.
कपटी और धूर्त छवि वाले चूहे परिवारों में रहते हैं. गिरोह के सदस्य एक दूसरे को गंध की मदद से पहचानते हैं. समुदाय को जारी रखने के लिए ताकतवर चूहे कमजोर चूहों को छोड़कर चले जाते हैं और छोटे चूहों को पहले खाने को मिलता है. चूहे बहुत ही चतुर होते हैं. वे खोने पर भी अपना रास्ता याद रखते हैं और जरूरत पड़ने पर दूसरा रास्ता लेकर भी वापस घर पहुंच सकते हैं.
तस्वीर: dpa
शोध में सहायक
घिनौनी छवि होने के कारण जब चूहों का इस्तेमाल रिसर्च के लिए होता है तो शायद ही कोई हंगामा होता है. चूंकि वे बहुत तेजी से प्रजनन करते हैं और रखरखाव में सस्ते होते हैं, इसलिए उन्हें परीक्षण के सबसे आदर्श माना जाता है. जर्मनी में ही हर साल करीब 500,000 चूहों का इस्तेमाल रिसर्च के लिए होता है.
तस्वीर: Imago
विस्फोटकों की तलाश
विस्फोटकों का पता लगाने में अब कुत्तों को प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. चूहों की कुछ प्रजातियां विस्फोटकों का पता करने में उतनी ही कुशल हैं जितने कि सूंघने वाले कुत्ते. थाईलैंड, अंगोला, कंबोडिया और मोजांबिक में बारूदी सुरंगों का पता लगाने के लिए चूहों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
तस्वीर: Getty Images/T. Weidman
10 तस्वीरें1 | 10
मागावानेकैसेपतालगाया
चूहों को सिखाया जाता है कि विस्फोटकों में कैसे रासायनिक तत्वों को पता लगाना है और बेकार पड़ी धातु को अनदेखा करना है. इसका मतलब है कि वे जल्दी से बारूदी सुरंगों का पता लगा सकते हैं. एक बार उन्हें विस्फोटक मिल जाए, तो फिर वे अपने इंसानी साथियों को उसके बारे में सचेत करते हैं. उनकी इस ट्रेनिंग में एक साल का समय लगता है.
मागावा का वजन सिर्फ 1.2 किलो है और वह 70 सेंटीमीटर लंबा है. इसका मतलब है कि उसमें इतना वजन नहीं है कि वह बारूदी सुरंगों के ऊपर से गुजरे तो वे फट जाए. वह आधे घंटे में टेनिस कोर्ट के बराबर जगह की तलाशी ले सकता है. इंसानों को इतने बड़े इलाके को मेटल डिटेक्टरों के सहारे साफ करने के लिए चार दिन चाहिए.
पीडीएसए के महानिदेशक जैन मैकलोगलिन ने ब्रिटेन के प्रेस एसोसिएशन के साथ बातचीत में कहा, "मागावा ने उन पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की जिंदगी बचाई है जो इन बारूदी सुरंगों से प्रभावित होते हैं."
सात साल की उम्र पूरी करने के बाद अब मागावा अपने रिटायरमेंट के करीब है. कैलिफोर्निया के सैन डिएगो चिड़ियाघर का कहना है कि जाइंट अफ्रीकी पाउच्ड चूहों की औसत उम्र आठ साल होती है.