1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेन्नई ने केकेआर को 2 रन से हराया

९ अप्रैल २०११

कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए आखिरी तीन गेंदों पर पांच रन बनाने थे. लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कूल खड़े थे. उन्हें जीत का भरोसा था. भरोसा कायम रहा.

तस्वीर: AP

आईपीएल-4 के पहले मैच में पिछले चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रन से हरा दिया. मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक चौके की जरूरत थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. लिहाजा शाहरुख खान की टीम केकेआर की शुरुआत हार से ही हुई.

धोनी की जीततस्वीर: AP

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने 20 ओवरों में 153 रन बनाए. इसके लिए उन्हें चार विकेट खोने पड़े. अनिरुद्ध श्रीकांत की 64 रन की पारी सुपरकिंग्स की खास बात रही. इसके जवाब में शाहरुख के नाइटराइडर्स ने मजबूत प्रदर्शन किया. जैक कालिस के 42 गेंदों पर 54 रन ने तो जीत की उम्मीद को यकीन में बदल दिया था. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट होने से पहले कालिस ने सात चौके लगाए. उनके जाने के बाद टीम को 28 गेंदों पर 42 रन बनाने थे और उसके पास सात विकेट बाकी थे. कोलकाता की जीत साफ नजर आ रही थी. लेकिन उस मौके पर तीन अहम विकेट खोना उसके लिए घातक साबित हुआ.

मनोज तिवारी के एक ओवर में 17 रन

पहले तो इयान मॉर्गन को सुरेश रैना की गेंद पर विकेट कीपर धोनी ने स्टंप कर दिया. फिर उसी ओवर में कप्तान गौतम गंभीर रन आउट हो गए. एक तरफ झुक चुका मैच अचानक बराबर हो गया.

लेकिन इधर उधर झुकता पलड़ा अभी थमा नहीं था. जब जीत केकेआर से दूर खिसकने लगी तो मनोज तिवारी ने सूरज रांदीव के एक ही ओवर में 17 रन ठोक दिए. उन्होंने दो लगातार छक्के लगाकर चेन्नई के कप्तान धोनी के माथे पर बल ला दिए. लेकिन धोनी ने रांदीव से बात की और अगली ही गेंद पर तिवारी आउट हो गए. उन्होंने 27 रन बनाए.

इसके बाद भी जीत दूर तो नहीं थी लेकिन धोनी के गेंदबाज टिम साउदी ने केकेआर को आखिरी ओवर में नौ रन नहीं बनाने दिए. केकेआर दो रन से चूक गई. 20 ओवर में उनकी पारी 151 रन पर खत्म हुई.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें