1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चेल्सी से फिर चलता हुआ कोच

२८ फ़रवरी २०१३

खेल से ज्यादा अपने कोचों की वजह से चर्चा में रहने वाली इंग्लिश प्रीमियर टीम चेल्सी में फिर कोच बदला जाएगा. टीम के अंतरिम कोच राफा बेनितेज ने टीम को अचानक अलविदा कह दिया. वह अंतरिम शब्द से परेशान थे.

तस्वीर: STR/AFP/GettyImages

चेल्सी का दावा है कि उसका काम पहले की ही तरह चलता रहेगा और बुधवार देर शाम किए गए इस एलान से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बेनितेज ने टीम के साथ एक छोटा सा वक्त बिताया है और इस दौरान टीम ने कामयाबी से ज्यादा नाकामी देखी है. चेल्सी अपने कोचों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहा है, जहां आए दिन कोच बदलते रहते हैं.

नवंबर में बेनितेज को कामचलाऊ कोच बनाया गया था लेकिन टीम के फैन उनसे बहुत ज्यादा खुश नहीं थे. बेनितेज को कभी वह जगह नहीं मिल पाई, जो उनके पहले के लोकप्रिय डी माटियो को मिली थी, जो काफी कामयाब कोच थे.

वैसे भी बेनितेज का लंबे समय तक बने रहना मुश्किल दिख रहा था और समझा जा रहा था कि गर्मियों तक उनकी रुखसती वैसी भी तय मानी जा रही थी. इसी वजह से खिलाड़ी भी उन्हें संजीदगी से नहीं ले रहे थे. इसके अलावा उन्हें टीम के मालिक रूसी उद्योगपति रोमान अब्राहमोविच से मिलने भी नहीं दिया जाता था. उन्हें तकनीकी निर्देशक माइकल इमेनालो के जरिए मालिक से मिलना पड़ता था.

इसके अलावा चेल्सी के कुछ पक्के समर्थकों ने हमेशा से बेनितेज को हूट किया है. वह पहले लीवरपूल के कोच थे. चेल्सी ने पिछले साल चैंपियंस लीग जीती थी. बेनितेज के कोच बनने के बाद चेल्सी इस मुकाबले से बाहर हो चुका है, लीग कप से बाहर हो चुका है और क्लब वर्ल्ड कप के फाइनल में हार चुका है.

अब देखना है कि अगला कोच कौन बनता है और कितने दिन के लिए बनता है.

एजेए/आईबी (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें