1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैंपियंस लीग का जर्मन फाइनल

२ मई २०१३

जर्मनी के दो फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख और बोरुसिया डॉर्टमुंड 25 मई को लंदन के वेंबली स्टेडियम में चैंपियंस कप के लिए भिड़ेंगे. बार्सिलोना को रौंदकर बायर्न फाइनल में पहुंचा. यह चैंपियंस लीग में पहला जर्मन-जर्मन फाइनल है.

जीत के जश्न में बायर्नतस्वीर: Lluis Gene/AFP/Getty Images

ऐसा पहली बार नहीं है कि यूरोपीय फुटबॉल लीगों की चैंपियंस लीग के फाइनल में पहली बार किसी एक देश के क्लबों की भिडंत हो रही है. चैंपियंस कप के इतिहास में एक देश की दो टीमों का पहले भी तीन बार मुकाबला हो चुका है, लेकिन यह पहला मौका है जब जर्मनी की दो टीमें यूरोपीय कप हाथ में लेने के लिए आमने सामने हैं. इससे पहले 2000 में फाइनल में स्पेनी क्लब रियाल मैड्रिड ने अपने ही हमवतन एफसी वेलेंसिया को 3-0 से हराया था. 2003 में इटली के एसी मिलान और यूवेंटस टूरीन का मुकाबला हुआ, जिसमें मिलान ने पेनेल्टी में अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी. 2008 में फाइनल ब्रिटिश टीमों के बीच हुआ जिसमें मैनटेस्टर यूनाइटेड ने चेल्सी को अतिरिक्त समय में हराया.

बुंडेसलीगा चैंपियन बायर्न ने 95,000 दर्शकों के सामने स्टाइल के साथ बार्सिलोना को 3-0 से रौंदकर जर्मन फाइनल को संभव बनाया. इससे एक दिन पहले डॉर्टमुंड ने रियाल मैड्रिड को दो लेग वाले सेमी फाइनल में 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. बार्सिलोना के लिए बायर्न को हराना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि वह पहले लेग के बाद 0-4 से पीछे था. बायर्न के रॉब्बेन ने 48वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना पर दबाव बढ़ा दिया था. बार्सिलोना के जेरा पिके ने 72वें मिनट में खुद गोल किया जबकि थोमल मुलर ने 76वें मिनट में तीसरा गोल कर बायर्न की जीत पक्की कर दी.

हार के बाद लौटते बार्सिलोना के खिलाड़ीतस्वीर: Lluis Gene/AFP/Getty Images

बायर्न के अध्यक्ष कार्ल-हाइंस रुमेनिगे ने बार्सिलोना में मैच खत्म होने के बाद टिप्पणी की, "हम यहां 3-0 से जीते, मुझे यह विश्वास करने के लिए चिकोटी काटनी होगी." और टि्रेनर युप हाइंकेस ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा, "हमने बार्सिलोना के खिलाफ दो अद्भुत दिन पाए. अब हम चौड़ी छाती के साथ लंदन जा रहे हैं और वहां भी जीतने के अच्छे मौके हैं." 2012 में प्रतिबंध के कारण बायर्न के लिए चैंपियंस लीग फाइनल नहीं खेल पाने वाले डाविड अलाबा ने कहा "मजेदार फुटबॉल. अद्भुत, जो हमने कर दिखाया है."

पहला गोल कर खेल में गर्मी लाने वाले रॉब्बेन भी अपनी भावनाओं को छुपा नहीं पाए, "घर पर 4-0 और यहां 3-0, हमने इतिहास रचा है." और कप्तान फिलिप लाम ने घोषणा की, "पिछले चार सालों में तीन बार फाइनल में, इस बार हम ट्रॉफी घर लाना चाहते हैं." बायर्न इस सीजन में बुंडेसलीगा चैंपियन बनने के बाद तिहरी ट्रॉफी की उम्मीद कर रहा है. वह जर्मन कप के भी फाइनल में है. चार बार टैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले बायर्न ने 2001 में अंतिम बार जीत हासिल की थी. 2010 और 2012 में वह फाइनल में पहुंचा तो लेकिन हार गया.

बार्सिलोना की टीम ने बायर्न के खिलाफ विश्व फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के बिना खेला. वे फिट नहीं होने के कारण मैच नहीं खेल पाए. 4-0 से पिछड़ने के बाद किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं की जा रही थी, लेकिन बार्सिलोना के इतने खराब प्रदर्शन की भी कोई उम्मीद नहीं कर रहा था. घरेलू मैदान पर अक्टूबर 2009 के बाद यह बार्सिलोना की पहली हार थी.

सेमी फाइनल में विशाल जीत के बाद बायर्न के ट्रेनर हाइंकेस ने पहली बार खुलकर अपनी भावी योजनाओं के बारे में बात की. वे इस सीजन के बाद रिटायर हो रहे हैं. उन्होंने कहा, "8 मई को मैं 68 साल का हो जाऊंगा, मैं 50 साल से खिलाड़ी और ट्रेनर के रूप में फुटबॉल में हूं, एक दिन आता है जब आदमी सोचता है कि बहुत हुआ." अगले सीजन के लिए बायर्न ने हाइंकेस की जगह पेप गुआर्डियोला को कोच बनाया है, लेकिन इसके बावजूद पिछले महीनों में हाइंकेस इतना खुलकर नहीं बोल रहे थे.

एमजे/ओएसजे (जीपीए, एसआईडी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें