1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैंपियंस लीग में पहुंचा बायर्न म्यूनिख

२४ अगस्त २०११

पिछले सीजन में औसत से कम प्रदर्शन करने पर किरकिरी होने के बाद जर्मनी के सबसे सफल फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने यूरोप के सबसे बड़े लीग मुकाबले में जगह बना ली है. उसने ज्यूरिख की टीम को लगातार दूसरी बार हराया.

जीत की खुशीतस्वीर: dapd

अंतरराष्ट्रीय दिग्गज खिलाड़ियों से सजी म्यूनिख की टीम ने ज्यूरिख में खेले गए मैच में एफसी ज्यूरिख को 1-0 से हरा दिया और इस तरह कुल मिला कर 3-0 की बढ़त हासिल कर ली. इसके साथ ही चैंपियंस लीग में उसकी इंट्री पक्की हो गई. पहले खेले गए मैच में बायर्न ने अपने स्टेडियम में ज्यूरिख को 2-0 से हराया था.

जीत के बाद बायर्न के नए कोच ने संतुष्टि दिखाई, "आपको नहीं पता होता है कि ऐसे मैचों का क्या अंत होगा. मुझे लगता है कि हम अपने घर में और अब ज्यूरिख में अच्छा खेले और हमें चैंपियंस लीग में जगह मिल गई है."

तस्वीर: dapd

गोमेज का गोल

जर्मनी के स्ट्राइकर मारियो गोमेज ने खेल के सातवें मिनट में ही थॉमस म्यूलर के बेहतरीन पास पर गोल करके मैच का मजा फीका कर दिया. इसके बाद ज्यूरिख को उबरने का कोई मौका नहीं मिला. लेकिन खेल में सबसे ज्यादा फ्रांस के स्ट्राइकर फ्रांक रिबेरी का जादू चला, जिन्होंने पता नहीं कितनी ही बार गोल का मूव बनाया लेकिन बायर्न के खिलाड़ी उसका फायदा नहीं उठा सके. रिबेरी ज्यूरिख के ग्राउंड पर किसी जादूगर की तरह फिर रहे थे.

आम तौर पर लाल जर्सी पहनने वाली बायर्न की टीम इस साल गहरे मरून रंग में खेल रही है. टीम के कप्तान फिलिप लाम ने कहा, "हम जल्दी से एक गोल चाहते थे. एक बार ऐसा हो गया, फिर हमारा काम हो गया था."

हुड़दंगी दर्शक

मैच के दौरान बायर्न के समर्थकों ने जम कर हुड़दंग मचाया और पूरे मैच के दौरान आतिशबाजी करते रहे. उद्घोषक बार बार उन्हें ऐसा करने से मना करता रहा लेकिन समर्थकों ने जगह जगह आतिशबाजी की और पटाखे छोड़े, जिससे खेल पर खासा असर पड़ा.

खेल के दौरान ज्यूरिख की टीम को भी कई मौके मिले लेकिन उसके खिलाड़ी इसका फायदा नहीं उठा सके. पहले हाफ में एक पक्का मौका मिला, जब स्विट्जरलैंड के स्ट्राइकर ने जाल में निशाना लगाया लेकिन बेहतरीन गोलकीपर मानुअल नॉयर ने एक पंच के साथ उसे नाकाम कर दिया.

तस्वीर: dapd

मैच के बाद ज्यूरिख के कोच उर्स फिशर ने कहा, "बुरा रहा कि शुरू में ही गोल हो गया. हमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों का फर्क समझ में आ रहा है."

चैंपियंस लीग

चैंपियंस लीग यूरोप का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित फुटबॉल लीग मुकाबला है. पिछले साल तक जर्मनी की देसी फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा से शीर्ष की दो टीमों को चैंपियंस लीग में सीधा प्रवेश मिलता था और तीसरी टीम को क्वालिफाइंग मुकाबले में खेल कर जगह बनानी पड़ती थी. पिछले सीजन में बायर्न म्यूनिख की टीम बुंडेसलीगा में तीसरे नंबर पर रही, जिसकी वजह से उसे क्वालिफाइंग मैच खेलना पड़ा. हालांकि इस बीच जर्मन फुटबॉल की वरीयता बढ़ गई है और इस साल से बुंडेसलीगा की तीन टीमों को चैंपियंस लीग में जगह मिलेगी.

म्यूनिख में फाइनल

बायर्न के लिए इस सीजन में चैंपियंस लीग में अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है क्योंकि अर्से बाद इस टूर्नामेंट का फाइनल म्यूनिख के विश्व प्रसिद्ध अलियांस स्टेडियम में होने वाला है, जो बायर्न म्यूनिख का अपना स्टेडियम है. टीम की हर संभव कोशिश रहेगी कि अगले साल गर्मियों में जब वहां फाइनल मैच खेला जाए, तो एक टीम उसकी हो.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें