1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैंपियंस लीग में फिर दगे सात गोल

१४ मार्च २०१२

यूरोप की सबसे अहम चैंपियंस लीग में जर्मन सितारे मारियो गोमेज के चौके की मदद से जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने स्विट्जरलैंड के क्लब को 7-0 से रौंद दिया. पिछले दिनों मेसी की बार्सिलोना टीम ने भी सात गोल किए थे.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में चार दिन पहले होफेनहाइम को 7-1 से हराने के बाद, बायर्न म्यूनिख के गोमेज ने चैंपियंस लीग में चार गोल दाग के कहर बरपाया. इससे पहले गोमेज तीन बार हैट ट्रिक दाग चुके हैं. इनमें से एक चैंपियंस लीग में नापोली के खिलाफ था. और चैंपियंस लीग में लायोनेल मेसी के 12 गोलों के रिकॉर्ड से वह अब सिर्फ दो गोल दूर हैं. इस सीजन में उन्होंने कुल 35 गोल दागे हैं जिसमें से 21 जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा के हैं.

फुटबॉल में मेसी या रियाल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल चमत्कारिक होते हैं जबकि गोमेज के गोल उतने चमत्कारिक नहीं कहे जा सकते. लेकिन जब बायर्न के फ्रांक रिबेरी और आर्यन रोबेन आक्रामक होते हैं तब गोमेज तूफान बरपाते हैं. बायर्न की जीत के बाद उन्होंने कहा, "सप्ताहांत में हुआ मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण था. हम जहां रुके थे वहीं से आगे गए. बहुत बढ़िया मैच था. लेकिन हमने और ऊंचा लक्ष्य रखा है जहां तक हम अभी नहीं पहुंचे हैं."

तस्वीर: dapd

श्टुटगार्ट से बायर्न में आने के बाद गोमेज को रौ में आने में देर लगी. लेकिन पिछले सीजन में उन्होंने शानदार खेल दिखाया. जिसमें छह हैट ट्रिक वाले 39 गोल थे और इस साल भी वह बढ़िया खेल रहे हैं. बायर्न के कोच युप हाइंकेस ने कहा, "मैं उनके लिए बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने उन्हें उन मैचों में देखा है जहां उन्हें खेल से हटाया गया और लोग उन्हें ताने मारते थे. उनके गोल करने का मतलब है कि टीम अच्छा खेल रही है. स्ट्राइकर को गोल करने के लिए सुरक्षा और विश्वास की जरूरत होती है जो उसे टीम से मिलते हैं."

चैंपियंस लीग के प्री क्वार्टर फाइनल मैचों में बुधवार को मशहूर क्लब चेल्सी का मैच नेपोली के साथ है और रियाल मैड्रिड रूस की मॉस्कोवा से भिड़ेगा.

रिपोर्टः रॉयटर्स/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें