1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैंपियंस लीग: हारकर भी टॉप पर बायर्न

२३ नवम्बर २०१०

जर्मनी के रिकॉर्ड चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने 9 मैचों के बाद पहली बार हार का मजा चखा लेकिन चैंपियंस लीग में ग्रुप का अगुआ रहने का लक्ष्य पूरा कर लिया है. हाफ टाइम के बढ़त के बावजूद बायर्न इटली के उप चैंपियन रोम से हार गया.

तस्वीर: AP

मारियो गोमेज ने 33वें और 39वें मिनट में गोल कर बायर्न को अच्छी बढ़त दे दी थी. लेकिन 2-0 की बढ़त को भी हार के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता, यह दिखाया रोम के खिलाड़ियों ने. हाफ टाइम से वापस आए मार्को बोरिएलो ने 49वें मिनट में बायर्न पर गोल कर फिर से अपने खिलाड़ियों में जोश भर दिया.

तस्वीर: AP

अगले 32 मिनट तक खेल रोमांचक बना रहा. बायर्न खेल को बचा पाएगा या रोम पलटवार करेगा. 81वें मिनट में डानिएल दे रोस्सी के गोल ने मैच का रुख पलट दिया. 84वें मिनट में सब्स्टीच्यूट के रूप में लाए गए फ्रांचेस्को टोटी ने रोम को जीत की दहलीज पर ला दिया.

बोरिएलो, रोस्सी और टोटी ने अपने गोलों से चैंपियंस लीग के छह आरंभिक मैचों में छह जीत हासिल करने वाली पहली जर्मन टीम बनने का बायर्न म्यूनिख का हाफ टाइम तक सच होता लग रहा सपना भी चकनाचूर कर दिया. ग्रुप के अंतिम मैच में उसका मुकाबला म्यूनिख में एफसी बाजेल की टीम से है.

रोम के ओलंपिक स्टेडियम में 43 हजार दर्शकों की उपस्थिति में बायर्न ने अपने स्टार खिलाड़ियों बास्टियान श्वाइनश्टाइगर, मार्क फान बोम्मेल, मीरोश्लाव क्लोजे और आर्येन रोब्बेन की अनुपस्थिति के बावजूद अच्छा खेल दिखाया. घरेलू मैदान पर हुए मैच में बायर्न ने रोम को 2-0 से हरा दिया था. इस जीत के कारण बायर्न के लिए ग्रुप में पहला स्थान सुरक्षित हो गया है. बायर्न ने पहली बार गोलकीपर थोमास क्राफ्ट को यूरोपीय स्तर के मैच में खिलवाया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें