1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चैंपियन से भिड़ेगा रियाल

११ अप्रैल २०१४

दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल लीग मुकाबले में दो दिग्गजों की टक्कर सेमीफाइनल में ही हो जाएगी. जर्मनी की बायर्न म्यूनिख को स्पेन की रियाल मैड्रिड से टकराना है, यानि रोनाल्डो बनाम रोबेन.

तस्वीर: Reuters

दोनों टीमों ने मिल कर 14 बार इस मुकाबले को जीता है और दोनों मिल कर कुल आठ बार उपविजेता रही हैं. लेकिन फाइनल में दोनों टीमों का मुकाबला कभी नहीं हुआ है, जो इस बार भी नहीं होगा. इसी महीने होने वाले मुकाबले में रियाल अपने स्ट्राइकर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर भरोसा करना चाहता है, जबकि लाल जर्सी वाली बवेरिया की बायर्न म्यूनिख को नीदरलैंड्स के आर्यन रोबेन और फ्रांसीसी फ्रांक रिबेरी पर नाज है.

पांच बार की विजेता टीम बायर्न में ज्यादातर जर्मन राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी खेलते हैं और विश्व कप से पहले यह उनके लिए लिटमस टेस्ट का काम करेगा. अगर वह खिताब जीत लेता है, तो 24 साल में यह पहला मौका होगा, जब कोई टीम लगातार दो साल इस खिताब को जीतेगी. दूसरी तरफ रियाल ने 2002 के बाद से इस कप पर हाथ नहीं रखा है.

रियाल की मायूसी

ड्रॉ को लेकर रियाल के निदेशक एमिलियो बुर्ताग्वेनो इस बहुत खुश नहीं हुए, "मैं क्या कह सकता हूं. बायर्न एक बेहतरीन टीम है, दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित टीमों में एक और मौजूदा चैंपियन." हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई, "यह हमारे लिए लगातार चौथा सेमीफाइनल है और हम उम्मीद करते हैं कि इस बार हम फाइनल तक पहुंच पाएंगे. हमें पता है कि यह बहुत मुश्किल है लेकिन हमें अपने लड़कों पर पूरा भरोसा है."

रोनाल्डो पर होंगी नजरेंतस्वीर: AP

दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की चेल्सी को स्पेन की ही अटलेटिको मैड्रिड से भिड़ना है, जिसने बार्सिलोना की टीम को चैंपियंस लीग से बाहर किया है. इस मुकाबले में सबसे बड़ा पेंच अटलेटिको मैड्रिड के गोलकीपर थिबाउट कोर्टोइस को लेकर फंस रहा है. दरअसल मैड्रिड की टीम ने चेल्सी से गोलकीपर उधार लिया हुआ है और समझा जाता है कि अगर वह चेल्सी के ही खिलाफ इस गोलकीपर को इस्तेमाल करेगा, तो उसे भारी रकम खर्च करनी पड़ सकती है. हालांकि यूरोपीय फुटबॉल संघ यूएफा ने कहा है कि ऐसी बात नहीं.

कोर्टोइस अटलेटिको के लिए अहम कड़ी साबित हुए हैं, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में लायोनल मेसी की टीम को एक भी गोल नहीं करने दिया. 40 साल के इतिहास में वह पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंची है. अटलेटिको के अध्यक्ष एनरिक सेरेजो ने हालांकि क्वार्टर फाइनल के बाद कहा था कि अगर कोर्टोइस को चेल्सी के खिलाफ खिलाना पड़ा, तो लाखों यूरो देने होंगे और "टीम के पास इतने पैसे नहीं" हैं.

दो दो मैच

दोनों मैचों के पहले लेग 22 और 23 अप्रैल को खेले जाएंगे, जबकि दूसरे लेग 29 और 30 अप्रैल को. फाइनल छोड़ कर चैंपियंस लीग के मैच दो चरणों में खेले जाते हैं, जिन्हें होम और अवे मैच कहा जाता है. अवे मैच यानि दूसरे के स्टेडियम में गोल करने वाली टीम को दोगुना फायदा पहुंचता है. दूसरे स्टेडियम में एक गोल करने से उसे कुल संख्या में दो आंका जाता है. फिर दोनों चरणों के मैचों में कुल स्कोर जोड़ा जाता है और ज्यादा गोल करने वाली टीम आगे बढ़ती है. अगर हिसाब बराबर रहा, तो पेनाल्टी शूट से फैसला होता है.

रियाल और अटलेटिको दोनों पहले चरण के मैच अपने ग्राउंड पर खेंलेंगे. इस साल चैंपियंस लीग का फाइनल मुकाबला 24 मई को लिस्बन में होगा.

एजेए/एएम (एएफपी, डीपीए, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें