1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चोटिल सहवाग आईपीएल से बाहर

९ मई २०११

डेल्ही डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग आईपीएल-4 के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे. उनके कंधे का ऑपरेशन होना है. इसी वजह से वीरू वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम से बाहर बैठ सकते हैं.

India's Virender Sehwag looks on during a practice session ahead of the Asia Cup match against Bangladesh, in Dambulla, Sri Lanka, Monday, June 14, 2010. Host Sri Lanka joins India, Pakistan and Bangladesh at the central town of Dambulla for the region's top limited-overs tournament starting Tuesday. (AP Photo/Eranga Jayawardena)
तस्वीर: AP

सहवाग की गैरमौजूदगी के चलते आईपीएल के बाकी तीन मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर जेम्स होप्स को दिल्ली की टीम का कप्तान बनाया गया है. डेल्ही डेयरडेविल्स के सीईओ अमृत माथुर ने बताया कि सहवाग सर्जरी के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं. इसीलिए टीम की कमान होप्स को सौंपी गई हैं. उन्होंने बताया, "हमें सहवाग की कमी खलेगी. लेकिन उनका ऑपरेशन होना है, इसीलिए वह आगे आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे."

डेल्ही डेयरडेविल्स के मालिक जीएमआर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के पीबी वांची ने कहा कि बीसीसीआई के साथ सहवाग की बातचीत के बाद आपसी सहमति से निर्णय लिया गया और उन्हें जल्द से जल्द ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई. वांची के मुताबिक, "उन्हें समस्या है. पिछले मैच में भी वह जूझते दिखाई दिए. बीसीसीआई उनके ऑपरेशन का प्रबंध कर रही है. वे तारीख का इंतजार कर रहे हैं. अगर उन्हें सर्जरी की जरूरत है तो हम बीच में नहीं आएंगे." टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज को ऑपरेशन के लिए लंदन जाना है लेकिन अभी तारीख तय नहीं हुई है.

सहवाग आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 424 रन हैं और सहवाग की गैरमौजूदगी दिल्ली के एक झटका है जो फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और उसके तीन मैच बाकी हैं.

भारतीय टीम एक टी 20, पांच वनडे और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 1 जून को वेस्ट इंडीज रवाना होगी. इस दौरे के लिए सहवाग का टीम इंडिया में होना मुश्किल दिखाई देता है. उन्हे इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के दौरान भी बाहर बैठना पड़ सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें