1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चोट के बहाने की रिपोर्ट पर मलिंगा नाखुश

२६ अप्रैल २०११

श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने इन रिपोर्टों पर अफसोस जाहिर किया है कि वे चोट का बहाना बना रहे हैं. हाल में तेज गेंदबाज ने राष्ट्रीय टेस्ट टीम से सन्यास की घोषणा की थी.

तस्वीर: AP

कोलंबो में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए 27 वर्षीय लसिथ मलिंगा ने टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने की अपनी घोषणा की पुष्टि करते हुए कहा कि वे हमेशा अपनी राष्ट्रीय टीम के प्रति प्रतिबद्ध रहे हैं. अपने घुटने की चोट का हवाला देते हुए मलिंगा ने इस वर्ष इंगलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में खेलने में असमर्थता जताई थी. देश का क्रिकेट बोर्ड चाहता था कि वे तुरंत एक अभ्यास कार्यक्रम में भाग लें. लेकिन वे आईपीएल में खेलते रहे.

इसके बाद मलिंगा ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की. उन्होंने कहा है कि वे लिमिटेड ओवर मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.

प्रेस कांफ्रेंस में मलिंगा ने कहा कि टी20 या वनडे मैचों में सिर्फ 4 ओवर या 10 ओवर गेंदबाजी से उन्हें जल्दी आराम मिल रहा है, जो टेस्ट मैचों में हर दिन 20 या 25 ओवर गेंद फेंकने से संभव न होता. उन्होंने उम्मीद जताई कि वे 2012 में टी20 वर्ल्ड कप या इंगलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में खेल सकेंगे.

इस सिलसिले में उन्होंने ध्यान दिलाया कि चोटिल होने की वजह से सन 2008 में उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा था और अगले वर्ल्ड कप के बारे में भी कोई गारंटी नहीं दी जा सकती.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें