1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चौंका सकता है बांग्लादेश: सहवाग

२ जनवरी २०१०

फ़ॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता. टीम इंडिया के उपकप्तान के मुताबिक बांग्लादेश की टीम कभी भी, किसी को भी चौंका सकती हैं.

तस्वीर: AP

लाव लश्कर के साथ ढाका पहुंची टीम इंडिया के उपकप्तान वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ''हमें किसी भी तरह के आश्चर्य के लिए तैयार रहना है.'' 31 साल के सहवाग का मानना है कि कई बार बांग्लादेश की टीम ग़ज़ब का प्रदर्शन करती है, इसलिए उसे हल्के में नहीं लिया जाएगा. वीरू के मुताबिक टीम को सचिन तेंदुलकर की कमी खलेगी लेकिन इससे नए खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौक़ा मिलेगा.

हाल ही में श्रीलंका के ख़िलाफ़ ताबड़तोड़ रन बरसाने वाले नज़फगढ़ के नवाब ने शनिवार को कहा, ''अगर हम अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं तो टीम की रैंकिंग सुधरेगी.'' टीम इंडिया इस वक्त आईसीसी की वनडे रैंकिंग में 123 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. पहले पर 130 अंकों वाली रिकी पोंटिंग की टीम ऑस्ट्रेलिया है.

बांग्लादेश में त्रिकोणीय श्रृंखला सोमवार से शुरू हो रही है. चार जनवरी को पहला वनडे बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होगा. अगले ही दिन टीम इंडिया ढाका में श्रीलंका से भिड़ेगी. मेज़बान बांग्लादेश से उसका पहला आमना सामना सात जनवरी को होगा. 27 दिन के लंबे दौरे में टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैच भी खेलेगी.

टीम इंडिया के धुरंधरों से यह बात छुपी नहीं कि बांग्लादेश कैसे उन्हें वर्ल्ड कप जैसे अहम मौक़ों पर हरा चुका है. बीते साल भी बांग्लादेश की टीम काफी सफल टीम रही. 2009 में उनसे 67 फ़ीसदी मैच जीते. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया इस मामले में उससे पीछे रहे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस जोशी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें