1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

च्वांगेराई ने डच दूतावास में शरण ली

आभा निवसरकर मोंढे २३ जून २००८

जर्मनी के विदेश मंत्री फ्रांक वाल्टेर श्टाइनमायर ने कहा है कि च्वांगेराई के पीछ हटने से हालात और ख़राब हो सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा कि सरकार निष्पक्ष चुनाव करवाने के वादे से पीछे हट गई हैं.

च्वांगेराई की जान को ख़तरातस्वीर: AP

ज़िम्बाब्वे में विपक्षी पार्टी के नेता मॉर्गेन च्वांगेराई ने कहा कि वे रॉबर्ट मुगाबे से बातचीत करने के लिये तैयार हैं बशर्ते राजनीतिक हिंसा ख़त्म हो. च्वांगेराई ने डच दूतावास में शरण ली है. उन्हें जान का ख़तरा है. जर्मनी के विदेश मंत्री फ्रांक वाल्टेर श्टाइनमायर ने कहा है कि च्वांगेराई के पीछ हटने से हालात और ख़राब हो सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने चिंता ज़ाहिर की और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वे निष्पक्ष चुनाव करवाने के वादे से पीछे हट गई हैं.

मतदान निर्धारित दिन ही होगा

ज़िम्बाब्वे के सूचना मंत्री सिकान्यिसो न्डि्लोवु ने कहा कि विपक्षी नेता मॉर्गेन च्वांगेराई के पीछे हटने की घोषणा के बावजूद शुक्रवार को दूसरे दौर का मतदान होगा क्योंकि यह ज़िम्बाब्वे का संविधान है कि अगर किसी भी उम्मीदवार को 50 फ़ीसदी से कम मत मिलते हैं तो राष्ट्रपति चुनावों का दूसरा दौर होगा.विपक्षी मेता मॉर्गेन च्वांगेराई ने पीछे हटने की घोषणा के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ताज़ा स्थिती में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते. मुगाबे और उनकी मिलिशिया पहले ही घोषणा कर चुकी है कि अगर कोई मेरे पक्ष में वोट डालता है तो उसे हिंसा का सामना करना पड़ेगा.

मिलिशिया के हमले जारी

च्वांगेराई ने कहा कि पुलिस विपक्षी दल के समर्थकों पर जारी हिंसा के विरुद्ध कोई कदम नहीं उठा रही है. मुगाबे समर्थक मिलिशिया लोगों पर तरह तरह के अत्याचार कर रही है. उधर पुलिस ने विपक्षी पार्टी मुवमेंट फॉर डेमोक्रेटिक चेंज के कार्यालय पर छापा मारा और वहां रह रहे दस लोगों को पकड़ कर ले गई. यह जानकारी एक प्रत्यक्षदर्शी पत्रकार ने दी. विपक्षी दल का आरोप है कि पुलिस उसके समर्थकों को हिंसा से बचाने के कुछ नहीं कर रही है. पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि उसके 80 से ज़्यादा समर्थकों की हत्या कर दी गई है और कई हज़ार घायल हैं.

म्बेकी को समझौते की उम्मीद

दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति थाबो म्बेकी ने आशा प्रकट की और कूटनीतिक समाधान की अपील की म्बेकी उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों पक्षों के समझौता होगा और वे बातचीत के लिये तैयार होंगे. ब्रितानी प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने ज़िम्बाब्वे का हालात पर क्षोभ प्रकट किया. विपक्षी नेता च्वांगेराई ने नेशनल पब्लिक रेडियो में कहा कि निष्पक्ष औऱ पारदर्शी चुनावों के लिये दक्षिण अफ्रीकी देशों और अफ्रीकी संघ को मध्यस्थता करनी चाहिये. अफ्रीकी संघ के राजनयिक यां पिंग ने हिंसा की निंदा करते हुए हालात पर चिंता जताई. ज़ाम्बिया के राष्ट्रपति लेवी म्वानवासा ने ज़िम्बाब्वे में राष्ट्रपति चुनावों के दूसरे दौर को स्थगित करने की बात कही है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें